LUCC घोटाला- CBI का बड़ा एक्शन, निवेशकों के लिए बनेगा समर्पित पोर्टल

LUCC घोटाला: 800 करोड़ की ठगी,
खबर शेयर करें:

 

LUCC घोटाला: 800 करोड़ की ठगी पर CBI का बड़ा एक्शन, निवेशकों के लिए बनेगा समर्पित पोर्टल।

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित LUCC (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी) घोटाले की जांच में सीबीआई (CBI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। लगभग 800 करोड़ रुपये के इस महाघोटाले में ठगे गए प्रदेश के करीब डेढ़ लाख निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए अब एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। सीबीआई के सुझाव पर उत्तराखंड सरकार ने वित्त और सहकारिता विभाग को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को विकसित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे पीड़ितों को अब थानों और दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस और सीबीसीआईडी की कार्रवाई से असंतुष्ट निवेशकों ने नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 17 सितंबर 2025 को इसकी जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे। इसके बाद एजेंसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 एफआईआर दर्ज की हैं। पोर्टल के माध्यम से अब निवेशक अपने निवेश संबंधी दस्तावेज और शिकायतें सीधे ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे, जिससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी।

डेढ़ लाख निवेशकों की गाढ़ी कमाई दांव पर

जांच में खुलासा हुआ है कि LUCC ने ऊंचे ब्याज दरों का लालच देकर उत्तराखंड के नौ जिलों—देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल में अपना जाल फैलाया था। वर्ष 2024 में अचानक सभी दफ्तर बंद कर संस्था के पदाधिकारी फरार हो गए थे। सीबीआई ने अब तक 46 लोगों को आरोपी बनाया है और एजेंसी का मुख्य फोकस घोटाले की वास्तविक राशि का पता लगाने और पैसे के ट्रेल (लेन-देन के नेटवर्क) को उजागर करने पर है। इस नए पोर्टल से उम्मीद जगी है कि दोषियों को जल्द कानून के कठघरे में लाया जा सकेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->