पांडव नृत्य में भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने की शिरकत

पाण्डव नृत्य पहाड़ की लोक परम्परा,
खबर शेयर करें:


उत्तराखंड के त्यूँखर में 10वें दिन पांडव नृत्य में भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने की शिरकत।


त्यूँखर, जखोली। उत्तराखंड की लोक संस्कृति और महाभारत की कथाओं को दर्शाने वाला पारंपरिक पांडव नृत्य का आयोजन इन दिनों जखोली के विभिन्न गाँवों में हो रहा है। इसी क्रम में, ग्राम पंचायत त्यूँखर के नागराजा सौड़ में चल रहे इस भव्य आयोजन के 10वें दिवस पर, देवल गाँव के सामाजिक कार्यकर्त्ता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी, कमलेश उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

संस्कृति का सम्मान और स्वागत

देव समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि कमलेश उनियाल का गर्मजोशी से माला पहनाकर स्वागत किया।

पांडव नृत्य उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण पारंपरिक नृत्य है, जो महाभारत के वीर पांडवों के जीवन और कथाओं को दर्शाता है। इसमें ढोल और दमाऊ की थाप पर पश्वा (नर्तक) पांडवों के रूप में अवतरित होकर नृत्य करते हैं, जो दर्शकों को एक दिव्य अनुभव प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि कमलेश उनियाल ने पांडव नृत्य के दौरान देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस नृत्य की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि यह नृत्य पांडवों के वनवास और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे महाभारत के प्रसंगों को जीवंत रूप में दिखाता है।

कमलेश उनियाल ने त्यूँखर गाँव के इस सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही, उन्होंने नागराजा सौड़ के मैदान की मरम्मत के लिए अपनी ओर से इक्कीस हज़ार रुपये (₹21,000) की धनराशि भी भेंट की, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती माधुरी बुटोला, देव समिति के अध्यक्ष शिवराज कैन्तूरा, पूर्व प्रधान महावीर सिंह बुटोला, सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह पवाँर, आनंद सिंह बुटोला, रोहित बिष्ट सहित गाँव के कई गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->