कोटी मे गुलदार घुसा गौशाला के अंदर

गौशाला के अंदर गुलदार हुआ कैद,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

ग्राम पंचायत कोटी मे  गुलदार घुसा गौशाला के अंदर।

पूरी रात रहा गौशाला मे लेकिन मवेशियों को नही पहुंचाया कोई नुकसान।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर गुलदार को रेस्क्यू करने पहुंची कोटी गांव। गुलदार को  वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया रेस्क्यू।

जखोली। प्रखंड जखोली‌के अन्तर्गत ‌भले ही वन विभाग द्वारा विभिन्न गांव के इलाके मे घुमने वाले या नरभक्षी गुलदारो को पकड़ ‌लिया हो लेकिन अभी भी क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

भले ही गुलदार लगातार कभी न कभी कुछ गांवो मे हमेशा लोगो को दिखाई दे रहा है, लेकिन दो माह के अन्तराल मे गुलदार ने आज तक कोई नुकसान नही किया।

विकासखंड जखोली के‌ अन्तर्गत ग्राम पंचायत ‌कोटी के धान्यो नामी तोक मे कल शाम को गुलदार महिशानंद भट्ट की गौशाला मे घुस गया जबकि गुलदार के गौशाला मे घुसने से पहले उनके मवेशी बहार ही बंधे हुए थे लेकिन गुलदार अंदर कब घुसा किसी को पता नही चला। जबतक कि  अंजली देवी पत्नी नवीन  ने शाम के समय लगभग 6 बजे के आसपास गायो को गौशाला के अंदर खूंटे पर बंधा तब गुलदार अंदर ही छुपा रहा। 

 गौशाला के अंदर से  एक और छोटा सा कमरा था जिसमे  गुलदार छिपा था। जब सुबह अंजली देवी ने मवेशियों को बहार निकाला तो तब भी गुलदार का पता नही चला। अंजली देवी के कहने के मुताबिक जब अंदर से आवाज  आयी, तब देखा कि वहा घायल अवस्था मे  गुलदार छुपा है जिसे  देखते ही उसके होश उड़ गये।

सूचना‌ वन विभाग ‌को दी गयी, सूचना मिलते ही टीम वन क्षेत्राधिकारी हरीशचंद्र थपलियाल, वन दरोगा मदन सिह नेगी, प्रकाश‌ सिह कंडारी मौके पर पिंजरा लेकर पहुंची, वन विभाग की QRT टीम  द्वारा गुलदार को रेस्क्यू कर लिया गया है।

  घटनास्थल पर क्यू आर टी सदस्य, वनीकरण वाचर  सहित वन पंचायत सरपंच देव प्रकाश ‌भट्ट  सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिह रावत सहित कई लोग मौजूद  मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->