"हिमालय की आवाज" -अगस्त्यमुनि।
सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वावधान में अगस्त्यमुनि खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने अपने हाथों से जरूरतमंद मरीजों को दिए निशुल्क उपकरण।
सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वावधान में आई एच एल डी दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों ओकी टीम ने जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की निःशुल्क परामर्श व विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें सभी निःशुल्क कराई गईं। फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी द्वारा जरूरतमंद मरीजों को व्हीलचेयर और कम सुनने वाले मरीजों को श्रवण यंत्र दिए गए। सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए सभी उपकरण निःशुल्क थे। इस प्रयास से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो पाई है और उम्मीद है कि अन्य सक्षम भी इस दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं जिससे जरूरतमंद को अभीष्ट मिल सके और अपने कष्टमय जीवन को बेहतर तरीके से जी सके।
इस स्वास्थ्य शिविर में 2000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें फिजिशियन द्वारा 322, मेडिसिन विभाग द्वारा 316, आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 129, होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 47 और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 95 मरीजों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा, 680 लोगों को निःशुल्क नजर के चश्मे भी वितरित किए गए" यह सार्थक पहल अपने समाज के प्रति समर्पण और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की बेतरीन परम्परा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि श्री राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी द्वारा सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज दिनांक 29/03/2025 से 30/03/2025 तक दो दिवसीय सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन द्वारा जिसकी आयोजक श्रीमती गीता धामी जी द्वारा हमारे नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसके लिए हमारी नगर पंचायत आपका आभार व्यक्त करती है।
समस्त क्षेत्र वासियों एवं दूर दराज गांव से आए नागरिकों का स्वास्थ्य लाभ जिसमें की कान की मशीन, निःशुल्क नजर के चश्मे, मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंद मरीजों को व्हीलचेयर व श्रवण यंत्र प्रदान किए गए इसके लिए नगर के वासियों की ओर से सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।