सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली मे एक्स-रे मशीन खराब, मरीज हो रहे हैं परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली मे एक्स-रे मशीन खराब,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली मे एक्स-रे मशीन खराब, मरीज हो रहे हैं परेशान।

निजी जांच केन्द्र पर इलाज कराने जाने मे मजबूर हैं लोग।

जखोली- विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे‌ विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को मशीन का लाभ नही मिल रहा है। 

  ज्ञात हो कि जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे अपने छोटे मोटे इलाज करवाने के लिए लस्या, बागंर, सिलगढ, व फुटगढ़ इन चार पट्टियो के लोग हर रोज इलाज करने के लिए रोजाना आते हैं। लेकिन विडम्बना इस बात की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली मे तीन माह से एक्स-रे मशीन खराब ‌होने के कारण लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही सर्दी के मौसम मे परिवर्तन के साथ आमजन का हाल बेहाल है,वही बुखार, जुकाम, सिरदर्द, पेटदर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं।

सीएचसी मे विगत 3‌ माह से मशीन खराब है और दूर दराज क्षेत्रो से आने‌वाले बीमार व्यक्ति अपने इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रूख अपना रहे है। क्या इसी प्रकार की  स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कर रही है सरकार। लोग  बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन एक्स-रे मशीन खराब होने की बात सुनकर निराश वापस लौट जाते हैं।

वही जाखणी गांव के‌ निवर्तमान क्षेत्रपंचायत सदस्य आशीष नेगी, आशीष काला ग्राम पंचायत मयाली की निर्वतमान प्रधान श्रीमती पूजा काला, उतराखंड आन्दोलनकारी सुरेन्द्र सकलानी का कहना है कि‌ तीन माह से स्वास्थ्य केन्द्र मे‌‌ एक्स-रे मशीन खराब पड़ी‌ है  और जिले मे बैठे मुख्य चिकित्साधिकारी को मशीन खराब होने की जानकारी न हो, ये‌ बात गले‌ नही उतर रही।

आखिर सवाल ये भी उठता ‌है कि जखोली मे वर्तमान समय टेक्निशियन भी मौजूद हैं लेकिन मशीन खराब पड़ी है। आखिरकार जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य की लापरवाही से 3 माह‌ से मशीन खराब पड़ी हो और अभी तक रिपेयर नही करवाई गयी है तो इससे बडी़ विडम्बना और क्या हो सकती है। 

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि तीन माह‌से मशीन को ठीक न करवाना ये स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा यथाशीघ्र मशीन को ठीक नही किया गया तो हम आन्दोलन करने हेतु मजबूर होंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->