हिमालय की आवाज।
करोड़ों की कोकीन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,183 ग्राम पुलिस ने तस्करों से की बरामद।
पकड़े गये तीनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया मुकदमा दर्ज।
लंढौरा- ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम व लंढौरा पुलिस ने संदिग्ध लोगों को लेकर चलाएं वाहन चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से 183 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों का चालान कर जेल भेज दिया है। पकड़ी गई कोकीन की बाजारी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।
मंगलवार की शाम ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने लंढौरा पुलिस के साथ साझा कार्रवाई करते हुए रुड़की-लक्सर मार्ग पर थिथौला में सोलानी नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख लक्सर की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लोग मोटरसाइकिल पिछे मोड़कर भागने लगे मगर बाइक तेजी से होने के कारण तीनों सड़क पर जा गिरे।
इससे पहले की बाइक सवार तीनों लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके पर ही दबोच लिया, तलाशी के दौरान तीनों के पास से तीन अलग-अलग पन्नियां बरामद हुई पुलिस ने सख्ती से पन्नियो में रखे सामान के बारे पूछा तो तीनों ने बताया कि पन्नियां के अन्दर कोकीन रखी है। इसी कारण हम लोग पुलिस को देखकर डरकर भाग रहे थे।
इंस्पेक्टर शांति कुमार ने बताया कि कोकीन तस्करों को कोतवाली लाकर की गई पुछताछ में आरोपीयों ने अपने नाम आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर खुर्द तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी बताया है।
पकड़े गए तीनों आरोपी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले है। तीनों के पास से तीन अलग-अलग पन्नियां बरामद हुई जिनमें 183 ग्राम कोकीन 900 रुपए व एक बिना नबंर की लाल रंग की सीडी डाउन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस पुछताछ के दौरान तीनों तस्करों ने बताया कि वह साजिम पुत्र इस्लाम निवासी जैनपुर खुर्द थाना लक्सर से कोकीन खरीदकर फुटकर में उच्चे दामों पर बेचते हैं। बाद पुछताछ के आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पकड़ी गई कोकीन की बाजारी कीमत करोड़ों रुपए से अधिक है। पुलिस टीम में ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम के उपनिरीक्षक रणजीत सिह हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, राजवर्धन, सुनील कुमार, सतेन्द्र चौधरी के अलावा लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान कास्टेबल अरुण चमोली मौजूद रहे।