चमोली एसपी कड़ाई से कानून व्यवस्था का अनुपालन करे हाई कोर्ट

नन्दानगर में हुई छेड़छाड़ की घटना में जनाक्रोश,
खबर शेयर करें:

 चमोली एसपी कड़ाई से कानून व्यवस्था का अनुपालन करे हाई कोर्ट।

नन्दानगर में हुई घटना से उठे जनाक्रोश के चलते नंदानगर में मुस्लिम समुदाय के स्वामित्व वाली दुकानों को निशाना बनाने और तोड़फोड़ करने का मामला।

नन्दानगर में कुछ दिनों पूर्व हुई घटना के बाद उठे जनाक्रोश के चलते मुस्लिम कारोबारियों ने जनाक्रोश को देखते हुए असुरक्षा व कारोबार के प्रतिष्ठान में तोड़फोड़ होंने के चलते नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने चमोली के पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। जिससे विशेष समुदाय को निशाना बनाकर कोई अप्रिय घटना न हो। कोर्ट में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने यह आदेश मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका में कुछ स्थानीय लोगों की ओर से चमोली जिले के नंदानगर में मुस्लिम समुदाय के स्वामित्व वाली दुकानों को निशाना बनाने और तोड़फोड़ करने का जिक्र किया गया है।

 कुछ दिन पूर्व घटना उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी मोहम्मद आरिफ के स्थानीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के बाद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

31 अगस्त को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुलूस व प्रदर्शन करके बाजार बंद का आह्वान किया था। इससे कस्बे का सांप्रदायिक माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस घटना की गूंज पूरे उत्तराखण्ड में देखी गयी थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->