उत्तराखंडः विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक होगा

विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक होगा
खबर शेयर करें:

 उत्तराखंडः विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक होगा।

पक्ष व विपक्ष के विधायकों से 480 सवाल मिल चुके हैं। तीन दिवसीय सत्र की कार्यवाही में अध्यादेश भी सरकार की तरफ से लाये जा सकते हैं।

 ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। मानसून सत्र  21अगस्त  से 23 अगस्त तक तीन दिवसीय सत्र भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को मानसून सत्र की सूचना भेज दी है ओर विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भराड़ीसैंण में व्यवस्था बनाने का जिम्मा उठाये अधिकारी व कर्मचारियों की एक टीम व्यवस्थाओं को बनाने में जुटी है।  विधानसभा सचिवालय को पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।  प्राप्त सवालों के जबाब विभागों के माध्यम से  तैयार किया जा रहा है। तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार अध्यादेश सदन पटल पर रखेगी। कई मुद्दों पर पक्ष व विपक्ष की टक्कर होनी सुनिश्चित है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->