मौत के सांये मे सवंर रहा है नौनिहालों का भविष्य

प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के फटेहाल,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर स्थिति मे।

अनदेखी से हो सकता है बड़ा हादसा। मौत के सांये मे सवंर रहा है नौनिहालों का भविष्य।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत त्यूँखर मे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (नवदेव आगर) मे विद्यालय के कमरो की छत  पूरी तरह से  जर्जर हो चुकी है।छत कब गिर जाय कहा नही जा सकता है।वर्तमान समय मे इस विद्यालय मे 33 छात्र अध्ययनरत है और इस जर्जर छत के नीचे बैठे इन मासूम जिन्दगी पर मौत का खतरा मडरा रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।

इस विद्यालय मे पढ़ रहे छात्रो को मौत के मुँह मे धकेलने का काम किया जा रहा है।माने तो स्कूल मे कार्यरत अध्यापक व अविभावको के द्वारा स्कूल इस परिस्थितियों से बार-बार अवगत कराया जा रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी आज दिवस तक भवन की मरोम्मत तो बड़े दूर की बात है लेकिन निरीक्षण करने तक विद्यालय नही आये।

यहां तक की भवन के एक कमरे के छत के  ऊपर से छत का सारा सिमेंट गिर चुका है छत की सारी सरिया नंगी हो चुकी हैं । सभी बच्चो को दूसरे कमरे मे एक साथ पढ़ने हेतू बैठाया जा रहा है, भले ही उस कमरे के छत का भी प्लास्टर गिरा हुआ है मगर कम मात्रा मे।

   यहां तक की जगह जगह बरसात मे छत भी टपक रही है, व बाहर बरामदे के फर्श पर बड़े बड़े गढ्ढे हो रखे है।विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आंनद सिह बुटोला, सदस्य श्याम सिह पवांर, शिव सिह पवांर, विमला देवी सजवाण, कुसुम देवी, पूजा देवी अविभावक सूरवीर सिह, धनबीर सिह आदि ने कहा कि स्कूल की छत जर्जर स्थिति मे है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

   उन्होंने कहा कि अगर भविष्य मे कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->