जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत ओर एक अस्पताल में भर्ती।
जंगल मे लकड़ी बीनते वक्त मिले मशरूम खाने से महिलाओं में से एक ने दम तोड़ा व एक की हालत गम्भीर ।
जंगली मशरूमों के शौकीन लोग बरसात के समय अधिकतर आसमान में बिजली कडकने पर जंगल मे उगने वाले मशरूम की खोज करते हैं। आमतौर पर पहाड़ों में बरसात के मौसम में जंगली मशरूम उगते हैं जिनकी पहचान करना मुश्किल होता है ये सही है या नही इसलिए ऐसे घटनाएं पहाड़ में होती रही हैं।
जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाने से चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला गांव में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जंगल से मशरूम लाने पर ओर जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाते ही दोनों महिलाओं की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद ग्रामीणों नेआनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, दूसरी महिला की हालात गम्भीर है।
घटना चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला में हुई है जहां जंगली मशरूम खाने से अलग-अलग परिवारों की दो महिलाओं में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, दूसरी महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर जोगत मल्ला में बिंदा देवी पत्नी वेदप्रकाश (उम्र 60 वर्ष) अकेली रहती थी जबकि, ममता देवी पत्नी स्व. कन्हैया लाल के साथ उसका बेटा रहता है ओर रविवार को दोनों ही जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इस दौरान उन्हें जंगल में जंगली मशरूम मिलने पर इकट्ठा कर घर लेकर आईं और सब्जी बनाकर खाने पर दोनों की हालत बिगड़ गई, दोनों महिलाओं को इलाज के लिए देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया जहां इलाज के दौरान बिंदा देवी की मौत हो गई। ममता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।