ग्राम पंचायत बुढ़ना के फतेड़ू बाजार स्थित तीन मंजिला मकान का हिस्सा भारी बारिश के चलते हुआ क्षतिग्रस्त

ग्राम पंचायत बुढ़ना के फतेड़ू बाजार स्थित तीन मंजिला मकान का हिस्सा भारी बारिश के चलते हुआ क्षतिग्रस्त
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर//गढ़वाल ब्यूरो

ग्राम पंचायत बुढ़ना के फतेड़ू बाजार स्थित तीन मंजिला मकान का हिस्सा भारी बारिश के चलते हुआ क्षतिग्रस्त।

जखोली। विकासखंड जखोली के। अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना (फतेड़ू) मे भारी मुसलाधार बारिश के चलते कलम सिह पुत्र गैणा सिह का तीन मंजलि मकान का आधा हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो गया है, कलम सिह का यह मकान फतेड़ू मुख्य बाजार मे स्थित है ।वर्तमान समय मे इस मकान पर लोगो की किराये पर दुकाने मौजूद है, अगर इसी प्रकार से बारिश का सिलसिला जारी रहा तो मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो सकता है।

हाल फिलहाल अभी तका कोई जानमाल का नुकसान नही होने की सूचना मिली है। जिस स्थान पर यह मकान मौजूद है गनीमत ये रही कि घटना तब हुई जब सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके अपने घर चले गये जिस कारण से बड़ा हादसा टल गया।

    जिस स्थान पर ये भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। ठीक उसी रास्ते से बुढना गांव सहित इटंर मीडियटकालेज बुढ़ना के लिए रास्ता भी जाता है, ठीक इसी मकान के नीचे से गीरधारी लाल का आवासीय भवन भी है, जिस कारण से इस मकान के टूटने से उनके पूरे परिवार को खतरा बन गया है।    वही बुढना की प्रधान श्रीमती आरती देवी व सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र प्रसाद नैथानी ने जखोली तहसील प्रशासन से यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त मकान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->