रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
हरिद्वार के 47 वर्षों के राजनीतिक इतिहास मे निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने सबसे ज्यादा मत पाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम।
इस इतिहास को लिखने के लिए उमेश कुमार दिल से जताया हरिद्वार की जनता का आभार।
खानपुर विधायक लोकसभा चुनाव मे हार के बावजूद भी रिकॉर्ड बना गये। लेकिन हरिद्वार की 37सालो के राजनीतिक इतिहास मे उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।
उमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक के रूप मे हरिद्वार से सबसे अधिक 89958 वोट का रिकॉर्ड बनाया है, भले ही वो जमानत नही बचा सके, लेकिन एक चुनावी यादगार को कभी न भुलाने वाला इतिहास बना दिया। सबसे अधिक वोटो का रिकॉर्ड खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बना डाला, भले ही वो जमानत नही बचा सके।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे दो चर्चित निर्दलीय विधायक उमेश कुमार बसपा प्रत्याशी के रूप मे जमाल अहमद हरिद्वार लोकसभा सीट पर इन दोनो का नाम शामिल था। राज्य बनने के बाद ऐसा पहला आया मौका आया की बसपा एक लाख वोट भी नही ला पायी, जबकि पीछले 2019 के चुनाव मे बसपा को 173528 वोट मिले थे, जबकि 2014 मे 113663, 2009 मे 181296 वोट मिले थे।
वही निर्दलीय लड़ रहे विधायक उमेश कुमार भले ही जीत नही पाये हों लेकिन उन्होंने मुस्लिम व दलित वोटो पर सेंध जरुर मारी। 1977 मे बनी हरिद्वार सीट के बाद आज तक हुए चुनावो मे सर्वाधिक वोट उमेश कुमार को ही मिले हैं।
जबकि इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 1977 मे चुनाव लड़ रूप सिह के नाम थे जिन्हें 11629 मत मिले थे।1984 मे चुनाव लड़े रूप सिह को 10,990 वोट,1999 मे रेखा बाल्मिकी को8607,1998 मे सत्यपाल को 6359 वोट मिले थे।
कभी ऐसा मौका नही आया कि निर्दलीय प्रत्याशी 12 हजार वोट लोकसभा चुनाव में लाया हो।