रामरतन पवांर/ जखोली।
भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी ने चिरबटिया मे संचालित आईटीआई का किया निरीक्षण।
भवन निर्माण न होने की बात. सुनकर रह गये हैरान, जिस सम्बन्ध मे तकनीकी सचिव से की बात-चीत।
जखोली- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह- मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल निरन्तर विकासखंड जखोली के ग्रामीण इलाकों से पहुंच कर जन समस्याओं को सुन रहे हैं, और एक सच्चे जनसेवक के नाते समस्याओं के समाधान हेतू अधिकारियों से दूरभाष या स्वयं मिलकर हर सम्भव क्षेत्र की समस्याओं से निपटने के लिए बातचीत कर रहे है।
ज्ञात हो कि आज 27 जून को सह मीडिया प्रभारी ने चिरबटिया जाकर वहाँ पर संचालित हो रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिस स्थान पर आईटीआई का भवन निर्माण किया जाना था उस स्थान का निरीक्षण किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पूर्व यह संस्थान टिहरी मे संचालित होया था लेकिन क्षेत्रीय जनता के कुशल प्रयासो से इस आईटीआई को 1992 मे चिरबटिया यानी दो जिलो के सीमा की सीमा के मध्य स्थापित कर दिया गया ताकि दोनो जनपदो मे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे इस संस्थान मे व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर सके। लेकिन संस्थान के पास अपना भवन न होने के बाद इस आईटीआई मे प्रशिक्षण ले रहे छात्रो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संस्थान की इस दयनीय परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए भाजपा के प्रदेश सह- मीडिया प्रभारी ने स्थलीय निरीक्षण किया,उन्होंने इतने सालो मे आई टी आई का भवन न बनने के कारणो का संमधित विभाग के तकनीकी सचिव विजय कुमार यादव से फोन के माध्यम से बात-चीत की ।
वही कमलेश उनियाल का कहना है कि तकनीकी सचिव ने बताया कि चिरबटिया मे संचालित हो रहे आईटीआई भवन के लिए 2 करोड़ रू शासन के पास पड़ा हुआ है,सचिव ने ये भी जानकारी दी की जनप्रतिनिधियों के द्वारा भवन निर्माण से समन्धित प्रस्ताव पहले जिलाधिकारी को प्रेषित करना होगा ताकि वो शासन को भवन निर्माण करवाने जाने बावत
धनराशि प्राप्त करने हेतू तकनीकी विभाग को अवगत करा सके। साथ ही मीडिया प्रभारी ने मुख्य विकास अधिकारी से भी इस बावत बात चीत की, साथ ही उन्होंने यथाशीघ्र चिरबटिया मे आईटीआई भवन निर्माण किये जाने से संबंधित. अश्वासन जनता को दिया।
2 -उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लस्तर नहर का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने देखा कि लस्तर नहर भी जीर्णशीर्ण अवस्था मे है, उनियाल ने कहा बताया किया इतनी बड़ी परियोजना के मरोम्मत के लिए सरकार से लाखो करोड़ों रू आते है आखिर वो धनराशि कहाँ जाती है इस सम्बन्ध मे उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों भी आडे़ हाथों लिया व सम्बंधित विभाग से नहर मरोम्मत किये जाने की बात रखी।
3- जनता सह-मीडिया प्रभारी को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दिल्ली से वाया टिहरी, घनसाली होते हुए जखोली मुख्यालय तक बस सेवा शूरु करने व जखोली मुख्यालय पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रारंभ किये से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर सह- मीडिया प्रभारी के साथ देवल के प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल, लुठियाग के प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा, श्री ब्रद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य रणजीत सिह राणा, कुलदीप मैहरा, दीपक कैन्तूरा आदि मौजूद थे।