गुप्तकाशी क्षेत्र मे महिला का क्षत विक्षत शव बरामद

गुप्तकाशी क्षेत्र मे महिला का क्षत विक्षत शव बरामद
खबर शेयर करें:

 गुप्तकाशी क्षेत्र मे महिला का क्षत विक्षत शव बरामद।


साजिशन हत्या या जंगली जानवर द्वारा किया गया हमला यह जांच का विषय।

रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी क्षेत्र में देवर गावँ के पास एक महिला का शव क्षत विक्षत हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है, वहीं दूसरी तरफ महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।  हत्या या जानवर के हमले से मौत हुई यह शव परीक्षण के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।

इस मामले मे थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रहरी का फोन आया था जिसमें बताया गया कि गांव की नीलम देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी संदीप सिंह सुबह घर से घास लेने के लिए जंगल गई थी लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। परिजन ओर ग्रामीणों ने नीलम देवी को बहुत खोजा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा फिर आखिर में उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद की मांग की।

प्राप्त सूचना के बाद पुलिस टीम गाँव में पहुंची ओर उन्होंने जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की दो किलोमीटर जंगल में चलने के बाद नीलम देवी का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानियो के मुताबिक कई ग्रामीणों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नीलम देवी के गले और सिर पर बहुत अजीब व गहरे घाव हैं, साथ ही उंगलियाँ भी गायब हैं। इसीलिए अभी उनकी मौत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी जंगली भालू का काम है, जबकि दबी जबान में कुछ लोग इसे सोचा-समझा क़त्ल बता रहे हैं। हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नही करता है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->