तेला मयाली मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत।
पांजना गावँ के समीप डम्पर गिरा खाई में मौके पर पहुंची SDRF टीम ने खाई से निकाले दो शव।
कल देर रात गुप्तकाशी मयाली मोटरमार्ग पर पांजणा गावँ के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया था। आपदा कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद SDRF की राहत व बचाव टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का कार्य किया। रात लगभग 1:30 पर दोनों शव बरामद हुए जिन्हें की 108 की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है।
उक्त दुर्घटना में श्री गोपालदत्त भट्ट ग्राम कोठियाड़ा व श्री धन सिंह ग्राम पांजणा की मृत्यु हुई है।