वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली ने दिखाया दरियाली दिल, पिंकू लाल के इलाज के लिए सौंपा 6000 हजार रू का चैक

पिंकू लाल के इलाज के लिए मदद की दरकरार,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

मयाली मे स्थित वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली ने दिखाया दरियाली दिल,  पिंकू लाल के इलाज  के लिए सौंपा 6000 हजार रू का चैक।


जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत त्यूँखर का रहने वाला पिंकू लाल पुत्र जगदीश लाल  आज मौत और जिंदगी के बीच मे जंग लड़ रहा है, आपको बता दे कि पिंकू लाल देहरादून मे चालक का कार्य करता था लेकिन इस दौरान पिंकू लाल पर बिजली का कंरट लग गया जिस कारण से वो बूरी तरह जलकर घायल हो गया, आनन फानन मे उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मे भरती कराया गया।

   आपको बता दे कि पिंकू लाल एक गरीब परिवार का व्यक्ति है और एस सी परिवार से ताल्लुक रखता है। इसकी माँ का साया इसके सिर से पहले ही उड़ चुका है,घर मे एक बीमार बाप है जो किसी तरह अपना भरण पोषण करता है, जब से पिंकू लाल के साथ ये घटना घटी तब से इसके पिता व पत्नी दुखी हैं। 

  आज विश्वस्त सूत्रो से पता चला है कि डाक्टरो के  भरसक प्रयासों के बाद वे पिंकू लाल के हाथ नही बचा पाये क्योंकि हाथो मे इन्फेक्शन हो गया था जिस कारण से इसके दोनो हाथो को काटना पड़ा। अब आगे प्रभु की इच्छा है आखिर अब सवाल इस बात का है कि पिंकू लाल का इलाज कैसे होगा। 

     लेकिन लोगो मे अभी भी मानवता जिन्दा है जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर फैली वैसे ही लोगो ने पिंकू लाल की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये  आर्थिक सहायता देना शूरु कर दी

इसी प्रपेक्ष मे वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली ने भी इसकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये वासुदेव टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हरीश के आदेश पर सभी चालकों/मोटर मालिको द्वारा पिंकू की आर्थिक सहायता हेतू 6000 रू की धनराशि इकट्ठा की जिस धनराशि का चैक बनाकर यूनियन ने  त्यूँखर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिह पवांर और विजय सजवाण के हाथो सौंपा गया चैक को इन लोगो के द्वारा शशी देवी पत्नी पिंकू लाल की पत्नी के बुढ़ना स्थित यूनियन बैंक के खाते मे जमा कर दिया  

यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर,  सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा ये धनराशि सौपीं गयी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->