द आर्ट आफ लिविंग के स्वयंसेवक एवं आई ए एच वी द्वारा 650 आपदा प्रभावित परिवारो को बाँटी गयी आवश्यक सामग्री

द आर्ट आफ लिविंग के स्वयंसेवक एवं आई ए एच वी द्वारा 650 आपदा प्रभावित परिवारो को बाँटी गयी आवश्यक सामग्री,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

स्वयंसेवी संस्था द आर्ट आफ लिविंग के स्वयंसेवक एवं आई ए एच वी एवम वी0एम0वियर कम्पनी के  द्वारा 650 आपदा प्रभावित परिवारो को बाँटी गयी दैनिक उपयोगी आवश्यक सामग्री।



फाऊण्डेशन के राज्य समन्वयक श्री वी वी गुलाटी जी एवं  जिला समन्वय सुरेश थपलियाल के नेतृत्व मे टीम द्वारा आपदा प्रभावित थराली ब्लॉक के रत गाँव मे बाँटे गये राशन किट वितरण की गई।

 -13 सितंबर 2023 को थराली गाँव मे बादल फटने से पुल, सम्पर्क मार्ग टूट जाने के कारण 10 गाँवो का सम्पर्क टूट गया था, तो ऐसी स्थिति मे द आर्ट आफ लिविंग फाऊंडेशन द्वारा आपदा पीड़ित गाँव मे लोगो के लिए संस्था की तरफ से खाने पीने का जरूरी सामान को गाँव मे पहँचाया गया। जिसमे कि 650 परिवारों के लिए फाऊण्डेशन के जिला समन्वयक सुरेश थपलियाल ने अपनी टीम की सहायता से राशन किट का वितरण किया। इस मुसीबत की घड़ी मे नर सेवा ही नारायण सेवा का पुख्ता उदाहरण संस्था द्वारा पेश किया गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि द आर्ट आफ लिविंग  फाऊण्डेशन एवं आई ए एच वी एक स्वयंसेवी आधारित शैक्षिक गैर सरकारी संस्था है जिसकी स्थापना श्री श्री रविशंकर द्वारा 1982 मे की गयी थी। द आर्ट आफ लिविंग संस्था लगभग 156 देशो मानव सेवा मे समर्पित है संस्था का उदेश्य व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्र और सम्पूर्ण विश्व स्तर पर शान्ति स्थापित करना है।

आपदा एव आघात मे सहायता, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण सहित सैकड़ो उदेश्य को लेकर संस्था निरन्तर प्रयासरत है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->