रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
उत्तरकाशी मे हुई दिल दहलाने वाली घटना। निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे कार्य करने वाले श्रमिक।
जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम डटी है रेसक्यू मे, घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने रखी है पैनी नजर।
दीपावली के अवसर पर उत्तरकाशी के सिलक्यारा डंडालगाँव के मध्य निर्माणाधीन सुरंग के अंदर कार्य कर रहे लगभग 36 मजदूरों के फँसने की सूचना प्राप्त हो हुई है ः
जानकारी के लिए बता दे कि यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माधीन सुरंग पर काम कर रहे श्रमिकों की जान को खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है तथा बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि सुरंग मे फँसे 36 मजदूरों को आक्सीजन न मिलने से उनकी जान को खतरा पैदा हो सकता है और उनकी जान भी जा सकती है।
फिलहाल बचाव टीम ने द्वारा आक्सीजन हेतू सुरंग के अन्दर पाईप डालने का काम किया जा रहा है ताकि अंदर फँसे श्रमिकों को आक्सीजन मिल सके और उनकी जान बच्ची रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन मे टीएचडीसी की भी मदद ली जा रही है, सुरंग के अन्दर फँसे लोगों से सम्पर्क भी न होने की बात घटना स्थल पर मौजूद प्रशासन द्वारा बतायी जा रही।
वही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सर्वप्रथम प्राथमिकता सुरंग के अंदर आक्सीजन सूचारु करने की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू करने मे दो से तीन दिन का समय भी लग सकता है वही अन्य बचाव दलो के साथ जिला प्रशासन लागतार समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी इस घटना को लेकर काफी आहत हैं, मुख्यमंत्री लगातार इस घटना पर पैनी नजर रखे हुए हैं।


