रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
बद्रीनाथ से भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए बाद अपने घर लौटते समय अंकित सिह बंगारी जोशीमठ मे हुए दुर्घटना का शिकार।
गंभीर चोटें लगने से अंकित एम्स के अस्पताल मे जीवन और मृत्यु से कर रहा संघर्ष, परिवार को है इलाज के लिए आर्थिक मदद की दरकार।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत
ग्राम पंचायत लावड़ी. का रहने वाला 25 वर्षीय अंकित सिह बगारी पुत्र दिगपाल सिह बंगारी
देहरादून मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था
और अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।
ज्ञात हो कि अंकित सिह बंगारी कुछ दिन पूर्व अपने साथियों के साथ देहरादून से भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ आया था, दर्शन करने के पश्चात वह अपने घर लौट रहा था लेकिन
जोशीमठ के समीप वो दुर्घटना काआ शिकार हो गया, जिससे कि उसको गंभीर चोटे आयी है।
दुर्घटना के बाद अंकित को एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरो की निगरानी मे उसका इलाज चल रहा है, वही चिकित्सको का कहना है कि इसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज मे अधिक खर्च आयेगा।लेकिन इसके माता पिता कहाँ से अपने इकलौते बेटे के इलाज के लिए इतनी भरकम रकम कहाँ से लायेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता धनराज बंगारी ने बताया कि अंकित के इलाज के लिए धन की अतिआवश्यक है अगर कोई भी व्यक्ति अंकित के इलाज हेतू कुछ आर्थिक सहायता दे सकता है तो पुनः इसको नया जीवन मिल सकता है
आप सब की एक छोटी सी मदद इस गरीब परिवार की खुशियों को पुनः लौटा सकती है, किसी के घर का चिराग जगमगा सकता है..
आप सभी सहायार्थ इनकी जो मदद कर सकते है वो इस खाते में भेज सकते है.
नाम-दिगपाल बंगारी
खाता संख्या-11798880121
आईएफएससी कोड-SBIN0007131
भारतीय स्टेट बैंक सुमाड़ी भरदार
सम्पर्क-9675980440 दिगपाल सिंह बंगारी
आपधनराज सिंह बंगारी के गुगल पे नंबर 8837270148 पर सहायता धनराशि डाल सकते है।
आप सभी से इस परिवार को पुनः नया जीवन प्रदान करने हेतू जो भी धनराशि सहायार्थ हो सकती है.. इनके पिता जी के खाते में भेजने की कृपा करें..


