रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ती को सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नत से संमन्धित सौंपा गया पत्र, क्षेत्र मे खुशी की लहर।
पूर्व मे भी नर्मदा काला को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कांग्रेस सरकार मे मुख्यमंत्री रहे स्व० नारायण दत्त तिवारी द्वारा भी किया गया था पुरुस्कृत।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायात जयन्ती की रहने वाली श्रीमती नर्मदा देवी पत्नी मंगेश काला जो कि वर्तमान समय मे बरसीर गांव के आँगनवाड़ी केन्द्र मे कार्यरत थी।
जिनकी पदोन्नति सुपरवाईजर के पद पर हुई है। नर्मदा देवी को सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नति से संमन्धित पत्र उतराखंड के मुख्यमंत्री. श्री पुष्कर सिह धामी के हाथो देहरादून मे दिया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नर्मदा देवी को इससे पूर्व उत्तराखंड सरकार मे पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वo नारायण दत्त तिवारी द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ती पद पर रहते हुए उनके सराहनीय कार्यो के लिए राज्यस्तरीय पुरुस्कार भी नवाजा गया था। मुख्यमंत्री मंत्री धामी के हाथो नर्मदा देवी को पदोन्नति पत्र मिलने से जखोली ब्लॉक सहित पूरे जनपद मे खुशी का माहौल है।
वही नर्मदा देवी का कहना है कि मैं हमेशा ही मेहनत, लग्न व कर्तव्यनिष्ठता के साथ बाल विभाग मे सेवा करती आ रही हूँ, जिसका ईनाम आज मुझे मिला है।


