ग्राम पंचायत बोरा के पंचायत भवन में ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम

‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम
खबर शेयर करें:

मानेन्द्र कुमार पप्पू/ बोरा दुर्गाधार रुद्रप्रयाग

ग्राम पंचायत बोरा के पंचायत भवन में ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 19 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें आवास, सड़क, विद्युत, पानी, राशन कार्ड बनाने, मुआवजा, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि समस्याएं दर्ज की गई।

     सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरा में सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में पंचायत भवन बोरा में ‘‘ग्राम चौपाल कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 19 समस्याएं दर्ज कराई गई। दर्ज समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

    सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बलवीर सिंह गुसांई ने जंगली जानवरों एवं बंदरों द्वारा से ग्राम वासियों की फसलों को किए जा रहे नुकसान की समस्या रखी तथा विगत दिनों लंपी बीमारी के कारण उनके व अन्य लोगों की गाय बीमारी के कारण मरी हैं जिसका किसी को भी मुआवजा नहीं मिल पाया। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गाधार में पशु चिकित्सक की तैनाती की मांग की गई। श्रीमती लीला देवी ने शौचालय उपलब्ध कराने, सौर ऊर्जा लाईट उपलब्ध कराने की मांग की गई। श्रीमती मनोरमा देवी व शकुतंला देवी द्वारा आवास व शौचालय की मांग की गई। श्रीमती अंकिता देवी द्वारा राशन कार्ड बनाने की मांग की गई। श्रीमती कविता देवी ने दुर्गाधार में गैस वाहन उपलब्ध कराने तथा दुर्गाधार से बोरा गांव तक सड़क बनाने की मांग की गई।

    इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से *सरकार जनता के द्वार* कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी।

      इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

      इस अवसर पर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बोरा श्रीमती जयंती गुसांई, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार, उद्यान सहायक रविंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक लाल राम राणा, गोपाल सिंह, रोजगार सेवक पुष्कर, आशा सर्वेश्वरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद सिंह गुसांई, मानेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, उमेद सिंह करासी, विजया देवी, बलवीर गुसांई सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->