हिमालय की आवाज/न्यूज़ पोर्टल
शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मे नौनिहालों ने दिखाया दम संकुल स्तरीय प्रतियोगिता मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की भागीदारी।
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चो के चयन के लिए आयोजित संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत संकुल गोर्ती द्वारा राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चो के चयन के लिए आयोजित संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हो गयी है।
संकुल गोर्ती द्वारा यह प्रतियोगिता राजकीय इंटर मीडिएट कालेज बुढ़ना के मैदान मे आयोजित हुई, जिसमे 25 से अधिक से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ो छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता मे दौड़, कबड्डी, खो खो, लोकनृत्य, अन्ताक्षरी, श्रुतलेख मानचित्र, ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेक व चक्का फेंक हेतू बालक वर्ग व बालिका वर्ग मे चयन किया गया।विभिन्न स्कुलो से आये प्रतिभागियों मे से प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ा ने लोकनृत्य, अंताक्षरी, सुलेख, मानचित्र मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही जीवन ज्योति विद्यालय कोटी ने बालिका वर्ग खोखो व अन्य कबड्डी मे तथा प्राथमिक विद्यालय भंडार ने बालक वर्ग कबड्डी व खोखो मे प्रथम स्थान पर कब्जा कर विजेताआ टीम का दर्जा हासिल किया।
दौड़ की व्यक्तिगत स्पर्धाओं मे कोटि, धनकुराली,भंडार,अमकोटी, त्यूँखर के प्रतिभागियों ने अपना कब्जा जमाया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर उ० प्रा० विद्यालय कोटि ने सर्वाधिकव व्यक्तिगत स्पर्धाओं मे प्रथम स्थि पर कब्जा जमाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पालाकुराली, जीवन ज्योति कोटी, शहीद मुरारी सिह जूनियर स्कूल चिरबटिया के प्रतिभागियों ने भी सफलता हासिल की।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन्न के अवसर पर पूरुस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे संकुल समन्वयक धीरज श्रीकोटी, दिनेश प्रसाद कोठारी, सुन्दर लाल आर्य, सम्पूर्ण लाल शाह, महावीर सिह नेगी, अमित काला, मानवेन्द्र गहरवार, व धर्मवीर, सुरेन्द्र आर्य, कमला देवी, नरेन्द्र मेहरा, सादेव प्रसाद, सुनिल दत्त, सरोज वंसल, रविन्द्र राणा, दाताराम नैथानी ने निर्णायक के रुप मे शिरकत की व अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन दीपक भट्ट ने किया।