मानेंद्र कुमार पप्पू- रुद्रप्रयाग
श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन।
त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर सूर्यप्रयाग सुमाडी तिलवाड़ा में उत्तराखंड की प्रथम महिला कथा वाचक से सम्मानित पूज्य राधिका जोशी केदारखंडी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन।
दिनांक 29 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक श्री त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर सूर्यप्रयाग सुमाडी तिलवाड़ा में अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन उत्तराखंड की प्रथम महिला कथा वाचक से सम्मानित पूज्य राधिका जोशी केदारखंडी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन कर्ता पूर्व प्रधानाचार्य व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रसाद बडोनी के द्वारा बताया गया की त्रिपुरेश्वर महादेव शिवालय यहां पर लस्या, सिलगढ, पूर्वी भरधार पट्टी, पश्चिमी भरदार, बागर तिलवाड़ा तल्ला नागपुर सहित समस्त क्षेत्र के लोग यहां आकर श्राद्ध पक्ष में या अन्य प्रसिद्ध पर्वों पर यहां आकर पूजा पाठ करते हैं जो भी व्यक्ति यहां आते थे उन्हें रहने की अव्यवस्था होती थी सभी भक्तों की भावनाओं एवं सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए सूर्य प्रयाग में सत्संग भवन का शुभारंभ भी होना है।
इस 50 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े भवन से भक्तगणों को रहने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्राद्ध पक्ष में सभी भक्तों से विशेष आग्रह है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पूज्य राधिका जोशी के आशीष वचन ग्रहण करें। कथा का लाइव प्रसारण धेनु वर्षा यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज राधिका जी के माध्यम से भी किया जाएगा