पांच दिनों से मोटर मार्ग बंद कई गांव का कटा संपर्क

सड़क मार्ग बंद होने लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग पर उठते सवाल,
खबर शेयर करें:

 मानेन्द्र कुमार पप्पू/ चोपता रुद्रप्रयाग

पांच दिनों से मोटर मार्ग बंद कई गांव का कटा संपर्क।


एक अदद जेसीबी को तरसता रुद्रप्रयाग चौपता मोटरमार्ग।

 वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के नक्कारेपन के चलते एक ओर 14 अगस्त से गंगानगर तेला मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त होने पर आज बड़मा पट्टी के लोगों द्वारा जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शन।

पोखरी चोपता रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग विगत रविवार रात्रि से भारी चट्टान टूटने से 5 दिनों से बंद है। जिसमे कि कई माल वाहन खड़े हैं। बताते चलें कि पोखरी चोपता- रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग  बजणू बैड मैं चट्टान टूटने से मोटरमार्ग बाधित है। जिसमें खड़पत्तिया  क्षेत्र के  कई गांव घिमतोली क्षेत्र, दशज्यूला क्षेत्र, कनकचौरी, मोहनखाल, पोखरी क्षेत्र, का पूरा संपर्क कट चुका है।

    वहीं सड़क बंद होने से इस क्षेत्र में खाद्यान्न रसोई गैस का बड़ा संकट हो गया है और क्षेत्र वासियों का बैंक शाखा से भी संपर्क पूरी तरह कट  चुका है जिसमें क्षेत्रीय लोगों  को आम जनजीवन कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क बंद होने से ऋषिकेश पोखरी के माल वाहन रोडवेज बस भी खड़े हैं ऐसे में कारोबारी को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित प्रदाली के द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को बाधित रोड, बजणू बैड के बारे में अवगत कराया गया था।

   हालांकि लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन जुट गई हैं बड़े-बड़े बोल्डरो के आने से मशीनों को सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया आज शाम तक  रोड सुचारू रूप से खोल दिया जाएगा

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->