852 ग्राम अवैध चरस व 58 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अवैध नशाखोरी ओर कारोबार के खिलाफ अभियान,
खबर शेयर करें:

  हिमालय की आवाज़/न्यूज़ पोर्टल

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव का अवैध नशे पर एक्शन लगातार जारी।

कर्णप्रयाग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

चमोली-  नशे के अवैध कारोबार पर चमोली पुलिस ने लगातार सख्त रुख अपना रखा है, श्रीमती रेखा यादव(IPS) व उनकी टीम अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद मे “नशामुक्त चमोली” अभियान चला रखा है।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने तथा अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने, तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 29/09/2023 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। 

   गठित टीम द्वारा कर्णप्रयाग व गौचर क्षेत्र में चैंकिग के दौरान बाजार चौकी कर्णप्रयाग के पास से *रविन्द्र कुमार पुत्र श्री पन्ना राम निवासी ग्राम रामपुर तहसील व थाना थराली जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 852 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग 85,000/-(पचासी हजार रूपये) बरामद की गयी।

          बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग  पर मु0अ0सं0 44/23 धारा 8/20 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ।

बरामद माल की कीमत- रु0 85,000/- 

नाम पता अभियुक्त- रविन्द्र कुमार पुत्र श्री पन्ना राम निवासी ग्राम रामपुर तहसील व थाना थराली जनपद चमोली  उम्र 26 वर्ष ।

पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत (कोतवाली कर्णप्रयाग)

2- अ0उ0नि0 ललित मोहन (कोतवाली कर्णप्रयाग)

3- हे0कां0 आशाराम

4- कां0 नितिन विष्ट

5- कां0 राकेश रड़वाल

6- कां0 चालक सोबन

7- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी)


👉 कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 29/09/2023 को मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त मान सिंह पुत्र श्री खिलाफ सिंह निवासी नैल खनसर पो0 नैल थाना गैरसैंण जिला चमोली उम्र-32 वर्ष को चटवापीपल के पास से 58 पव्वे (SOULMATE WHISKY) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई चौकी प्रभारी गौचर

2- हे0कां0 दीवान सिंह


          पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा बताया गया कि चमोली देवस्थान है। जनपद में नशा तस्करों को फल-फूलने नहीं दिया जाएगा, अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->