साल में एक दिन के लिए खुले वंशीनारायण मंदिर के कपाट।
जोशीमठ। उर्गम घाटी में स्थित वंशीनारायण मंदिर के कपाट बुधवार को एक दिन के लिए खोले गए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान को भोग लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के कपाट फिर से बंद कर दिए गए।
उर्गम गांव से छह किमी दूर उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान वंशीनारायण मंदिर के कपाट हर साल रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए खोले जाते हैं। इसी दिन क्षेत्र के लोग भगवान के दर्शन करते हैं।
मंदिर में मुख्य रूप से डुमक व कलगोठ गांव के ग्रामीण पूजा अर्चना करते हैं। जबकि आसपास के ग्रामीण भी भगवान के दर्शन करने व पूजा अर्चना करने मंदिर में पहुंचते हैं।