रामरतन पवांर/जखोली।
आवासीय मकान के आँगन मे अतिवृष्टि के चलते पड़ी भारी दरार।
कभी भी हो सकता है भू-धंसाव से हो सकती है बड़ी जनहानि।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जखोली के इन्द्रनगर नामी तोक मे 26 जुलाई की सुबह को भारी बारीश के चलते भूस्खलन से मोटर मार्ग के ऊपर बसे प्रताप सिह पुत्र रतन सिह के 8 कमरो के आवासीय भवन के आगे से आँगन मे भारी दरारें पड़ गयी ।
शूरुआती दौर मे तो दरार कुछ छोटी थी लेकिन दिन प्रतिदिन दरार का आकार बढ़ता जा रहा है, यानी दरार चौड़ी होती चली जा रही है जिस कारण से जमीन धँसने से आवासीय भवन मे भी दरारें पड़ सकती है।
जानकारी के लिए बता दे कि इस आवासीय भवन मे कविता देवी पत्नी स्व० गुड्डू सिह ,जेठी देवी स्व०जयेन्द्र सिह, भगवान सिह पुत्र प्रताप सिह व महिमा देवी स्व०बिक्रम सिह का परिवार निवास करता है। प्रताप सिह बताते है कि क्षतिग्रस्त आँगन पर दरार बढ़ जाने से कमरो को भारी नुकसान हो सकता है, और बड़ी अनहोनी हो सकती है, उनका ये भी कहना है कि हमारे पास इस मकान के आलावा और कोई भी दूसरा मकान भी नही है जो कि हम परिवार सहित उस मकान मे रह सके।ये परिवार भले ही अलग अलग रहते हो लेकिन इन लोगो का आवासीय मकान एक ही है।
इस संमन्ध मे पीड़ित परिवारो ने अपने आवासीय भवन के संमन्ध मे अलग-अलग रूप से भारी बारीश से आँगन सहित आवासीय भवन की जाँच किये जाने से संमन्धित प्रार्थना पत्र तहसीलदार जखोली को भेजा।
तहसीलदार जखोली द्वारा पीड़ित परिवार द्वारा अतिवृष्टि के चलते अपने आवासीय भवन के आँगन मे भारी दरार पड़ने से संमन्धित दिये गये प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
वही पूर्व प्रधान अषाड़ सिह राणा, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी हयात सिह राणा ने इन पीड़ित परिवारो उचित मुआवजा देने हेतु शासन प्रशासन से माँग की है।


