राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुनियाली में तैनात सफाई कर्मचारी के द्वारा लगातार किया जा रहा अभद्र व्यवहार

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तैनात सफाई कर्मचारी का अभद्र व्यवहार,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तैनात सफाई कर्मचारी की अन्यंत्र स्थानतंरण करने की जनप्रतिनिधियों की माँग।

सफाई कर्मचारी का स्टाफ के प्रति नही है ब्यवहार ठीक बात-बात पर करता है गाली-गलौज सहित अभद्र व्यवहार।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत कुनियाली मे स्थित  राजकीय चिकित्सालय मे सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात सफाई कर्मी को लम्बे अन्यंत्र स्थान्तरण करने की माँग मुख्यचिकित्सा अधिकारी से की जा रही। सफाई कर्मचारी का कुनियाली चिकित्सालय से अन्य जगह स्थान्तरण करने की माँग की।

    मुख्य कारण सोनू कुमार का स्वास्थ्य ठीक न होना बताया गया है जिस संमन्ध मे कुनियाली के ग्राम प्रधान ने एक ज्ञापन मुख्यचिकित्सा अधिकारी को भी सौंपा। ज्ञापन मे प्रधान ने चिकित्सालय मे उपनल के माध्यम से तैनात सफाई कर्मचारी को मिर्गी रोग से ग्रसित होने का हवाला देते हुआ कहा कि उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अस्पताल मे अपने इलाज कराने आने वाले मरीजों व चिकित्सालय मे कार्यरत स्टाफ के साथ लड़ाई-झगड़ा, शोर शराबा व अभद्र  व्यवहार करता है व धमकियां भी देता है। जिस कारण से अस्पताल मे तैनात कर्मचारियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञात हो कि सोनू कुमार ने कुछ माह में पूर्व ग्रामीणों व स्टाफ के विरुद्ध एक झूठा प्रार्थनापत्र भी दिया था, जिस पत्र मे उसने सभी लोगो से जानमाल के नुकसान की बात लिखी थी जो कि पूर्ण रूप से निराधार था।

      जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस कर्मचारी के इस कृत्य से अस्पताल का स्टाफ व समस्त ग्रामवासी भयभीत हो रखे है कि कब ये व्यक्ति कुछ कर बैठे कुछ पता नही चलता,इस बावत इसकी हरकतों के प्रति मुख्यचिकित्सा अधिकारी रूद्रप्रयाग को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी।

जानकारी के लिए बता दे कि सोनू कुमार जखोली ब्लाक से और कुनियाली चिकत्सालय तक 24 किलोमीटर हर रोज अपने दुपहिया वाहन से आता-जाता है।

मिर्गी रोग का मरीज होने के कारण अगर रास्ते मे कुछ हो गया तो फिर भी ये जिम्मेदारी किसकी होगी।

कुनियाली  चिकित्सालय मे तैनात इन्चार्ज व  फार्मेसिस्ट पद पर कार्यरत कर्मचारी  ने बताया कि सोनू कुमार ने 22 जुलाई मंगलवार को मुझे मारने के लिए बड़े-बड़े पत्थर उठाये, जिससे किसी तरह मै जान बचा कर भाग निकला।

तत्पश्चात घटना के बाद फार्मेसिस्ट ने सफाई कर्मचारी के खिलाफ इस घटना को लेकर जखोली पुलिस चौकी  शिकायत दर्ज भी करायी।

भले ही बाद मे फार्मेसिस्ट के द्वारा अपनी शिकायत को वापस लेकर समझौता भी हो गया था, लेकिन मामला अभी भी सुलझाने का नाम नही ले है, मामला मुख्यचिकित्साधिकारी के संज्ञान मे डाला गया, वही फार्मेसिस्ट का ये भी कहना है कि जब तक उक्त सफाई कर्मचारी का स्थानांतरण नही हो जाता तब तक मै अपनी पर नही जाऊंगा।

ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिह भंडारी, पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य जगत सिह, दिनेश सिह, प्रकाश सिह आदि लोगो ने सफाई कर्मचारी की यथाशीघ्र अन्यंत्र स्थांतरण करने की माँग की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->