मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता मे खुशी की लहर

विकासखंड जखोली के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय जखोली ललूड़ी और काण्डेई गांव मोटरमार्ग पर डामरीकरण स्वीकृत,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

मोटर मार्ग पर  डामरीकरण करने के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता मे खुशी की लहर।



मोटर मार्ग पर  शासन से  डामरीकरण की स्वीकृति दिलाने मे कमलेश उनियाल व ग्राम प्रधान की रही अहम भूमिका।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय जखोली ग्राम पंचायत देवल, बमण गांव, ललूड़ी और काण्डेई गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग निर्माण से लेकर और अब तक बदहाल स्थिति मे थी, लम्बे समय से यहाँ के ग्रामीण इस मोटर मार्ग पर डामरीकरण की माँग शासन प्रशासन से करते आ रहे थे, लेकिन आखिर सरकार ने जनता की फरियाद सुन ही ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्राम पंचायत देवल के। प्रधान शम्भु प्रसाद उनियाल ने बताया कि मेरे प्रधान बन जाने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता जखोली राजकीय महाविद्यालय मोटर मार्ग के डामरीकरण करवाने की होगी, जिससे की सड़क मार्ग पर सहज रुप से वाहनो का आवागमन हो सके।

ग्राम प्रधान द्वारा लगातार जखोली मे होने वाले क्षेत्रपंचायत की बैठको व तहसील दिवस मे इस मोटर मार्ग पर डामरीकरण करवाने हेतू लो नि वि के अधिकारी, जिलाधिकारी, सहित क्षेत्रीय विधायक को बार बार लिखित रूप दबाव बनाते रहे।

आपको ये भी बता दे कि इस मोटर मार्ग पर डामरीकरण की स्वीकृति दिलवाने मे सबसे बड़ा योगदान भाजपा के  सह प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल जो कि मूल रूप से देवल गांव के निवासी हैं का सबसे बड़ा हाथ बताया जा रहा है।

देवल गाँव के प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने बताया है कि इस मोटर पर  डामरीकरण कराये जाने के लिए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मंत्री के पास गये थे जिस कारण से इसका श्रेय कमलेश उनियाल को भी जाता है।प्रधान ने कहा कि आज ग्रामीणों की बर्षो पुरानी फरियाद पूरी हो गयी है और राज्य योजना के अन्तर्गत साढ़े तीन किलोमीटर  मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 2,17 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली, साथ ही देवल गाँव की जनता ने क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->