भारी बारिश के चलते सड़क पर खड़े वाहन दब गये मलबे मे

भारी बारिश के चलते सड़क पर खड़े वाहन दब गये मलबे में, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास मे भी घुस गया पानी।
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल।

भारी बारिश के चलते सड़क पर खड़े वाहन दब गये मलबे में।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास मे भी घुस गया पानी।

उत्तरकाशी-   मीडिया सेल पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी के अनुसार लगातार बारिश/अतिवृष्टि से गत रात्रि में यमुनोत्री हाईवे पर स्थान गंगनानी, राजतर के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मलवा आ गया जिससे वहां मोटर मार्ग पर खडे कुछ वाहन मलवे में दब गये हैं, वहीं पास में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय/छात्रावास में भी रात्रि में पानी घुस गया था, इस स्थिति को मध्य नजर रखते हुए   उपजिलाधिकारी व सी ओ बड़कोट, पुलिस, फायर व एसडीआरएफ  की टीम को लेकर मौके पर पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षित स्थान/कमरे में इकट्ठा किया गया, सभी सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुयी हैं, वाहनों के दबने व अन्य नुकसान का राजस्व की टीम द्वारा आंकलन किया जा रहा हैं। इसके अतरिक्त डाबरकोट, जर्ज़र गाड व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है, जहाँ पर मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->