रामरतन पवांर/जखोली
तिलवाड़ा- मयाली व जखोली मोटर मार्ग के मध्य भारी भूस्खलन के चलते लोगो के आवासीय मकानो को भारी खतरा।
मयाली जखोली मोटर भी आया भूस्खलन की चपेट मे,ठीक सड़क मार्ग के ऊपर है आवासीय भवन।
टैक्सी पार्किंग की सुरक्षा के लिए लगायी गयी थी लो नि वि द्वारा सुरक्षा दीवाल, इस सुरक्षा दीवार पर पार्किंग निर्माण के समय ही हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ने सवाल खड़े किए थे जिसका परिणाम सामने है।
जखोली-मयाली बाजार के निकट टैक्सी पार्किंग के ठीक सामने यानी तिलवाड़ा, मयाली मोटर मार्ग व मयाली जखोली मोटर मार्ग के मध्य लगातार भारी बारिश के चलते भारी भूस्खलन के कारण ऊपर से सारा मलबा नीचे सड़क पर आकर जमा जमा हो गया है।
हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल ने इस पार्किंग निर्माण पर सवाल खड़े किए थे।
इस भारी भूस्खलन के चलते मयाली जखोली मोटर मार्ग सहित मोटर के ऊपर की तरफ की बस्ती को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है, अगर इसी प्रकार से जमीन लगातार धँसती रही तो ऊपरी मोटर मार्ग पर संजय सेमवाल की मकान सहित पूरी बस्ती को भारी खतरा पैदा हो गया है।
क्योंकि नीचे भूस्खलन के चलते मयाली-जखोली मोटर मार्ग पर भी भारी दरार पड़ चुकी है,जिससे ये प्रतीत होता है कि ऐसी स्थिति मे मकान कभी भी नहीं धाराशाही हो सकता है, वही स्थानीय जनता का कहना है कि भूस्खलन वाले स्थान के नीचे यानी सड़क पर टैक्सी पार्किंग के सामने जो वायरक्रेट वाली सुरक्षा दीवाल बनायी गयी थी उस समय ठेकेदार द्वारा जे सी बी मशीन से दिवाली लगाने हेतू खुदाई की गयी थी और उसके बाद उस स्थान पर दीवाल लगायी गयी।
लेकिन दीवाल लगाने मे ठेकेदार व कार्यदायी संस्था लो नि वि द्वारा भारी अनिमितताए बरती गयी जिस कारण से ये वायरक्रेट से बनी दीवार का एक हिस्सा बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया और शेष दीवार इस भारी बरसात मे ढह गयी ।
आखिर इस दीवार का निर्माण सही तरीके से होता तो शायद ऊपर से भूस्खलन होने से बच जाता और मयाली जखोली मोटर मार्ग पर बसने वाली बस्ती व मकान आमक्ष ज खतरे की जद मे भी नही आते।
वही वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुडींर, संजय सेमवाल, जीतेन्द्र बुटोला आदि का कहना है कि जो दिवार लो नि वि द्वारा सुरक्षा को लेकर बनायी गयी अगर उस दीवार को मानको के तहत अगर बनवाया गया होता तो शायद आज यह नौबत न आती। अगर इसी प्रकार से लगातार बारिश का दौर जारी रहा तो आने वाले समय मे किसी भी जनहानि होने से मना नही किया जा सकता।





