विधि विधान के साथ तीन दिवसीय महाकुम्हाविषेक कार्यक्रम का हुआ समापन्न

विधि विधान के साथ तीन दिवसीय महाकुम्हाविषेक कार्यक्रम का हुआ समापन्न।
खबर शेयर करें:

  रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

विधि विधान के साथ तीन दिवसीय महाकुम्हाभिषेक कार्यक्रम का हुआ समापन्न।

समापन्न मे मुख्य अतिथि के रुप मे चिकित्सा उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत रहे मौजूद।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी भी कार्यक्रम मे रहे उपस्थित।

रुद्रप्रयाग-कांचीकामकोटी अस्पताल रतूड़ा उतरकांची परिसर मे स्थित श्री विजय गणपति मंदिर मे आयोजित तीन दिवसीय महाकुम्हाभिषेक वैदिक विद्वानों के अर्चात्व मे विधि विधान के साथ सम्पन्न हो गया है।

इस तीन दिवसीय महाकुंभाभिषेक के समापन्न समारोह  पर मुख्य अतिथि के रुप मे राज्य चिकित्सा उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिह रावत ने कहा कि  आदि गूरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित सनातन परम्पराओं के निर्वाहन एवं समबृदि मे सर्वज्ञपीठ कांचीकामकोटी पीठ कांचीपुरम तमिलनाडु की भूमिका सर्वोत्कृष्ट रही है, उन्होंने कहा की पीठ के वर्तमान आचार्य स्वामी विजेयन्द्र सरस्वती के सानिध्य मे आचार्य परम्परा को मूल पीठ पूरे राष्ट्र को नैतिक, शैक्षणिक, आत्याध्यमिक के साथ ही एकता के सूत्र मे पिरोने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिह चौधरी ने श्री कांची शंकरा अस्पताल उतरकांची द्वारा विगत 36 वर्षो मे दी गयी धर्मार्थी चिकित्सा सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उतरकांची परिसर मे वैकल्पिक चिकित्सा सेवाओं के अभिनव तंत्र को विकसित करने की पहल पर जोर दिया।

इस अवसर पर एच एच जे एस एस गोल्डन जुबली ट्रस्ट के सदस्य व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवक्ता  एडवोकेट  आँन रिकार्डस कृष्ण कुमार और  प्रबंधन्यासी के स्वानाथन ने कहा की पीठ के शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती उतरकांची रतूड़ा परिसर को धार्मिक, आत्याध्यमिक, सांस्कृतिक केन्द्र रूप के रूप मे विकसित किये जाने साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र मे अभिनव पहल की मंशा जाहिर कर चुके है। 

   उन्होंने कहा कि परियोजना को बृहद रूप देने के लिए और कार्मिक विकास के लिए समिति के सदस्य शिवशंकरन को नामित किया गया है, वही व्यवस्थागत एवं आर्थिक समन्वय के लिए श्री आनंद एव श्रीराम सहित दो सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी।

इस अवसर पर सम्मान समारोह मे शंकरा अस्पताल रतूड़ा उतरकांची द्वारा स्थानीय समिति, धर्माथ ट्रस्ट के सदस्यों को समिति के वरिष्ठ सदस्य मुरली सिह वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुन्दरीयाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही गोल्डन जुबली धर्माथ ट्रस्ट द्वारा धार्मिक एवं आत्याध्यमिक क्षेत्र मे अभिनव पहल के लिए कोटेश्वर मंदिर के शिवानंद महाराज एवं नंदा देबी राजजात नौटी के महा अधिवक्ता भुवन नौटियाल, ग्राम प्रधान रतूड़ा श्रीमती लीला देवी, राजेन्द्र सिह नेगी, पीतांबर थपलियाल, राजेन्द्र शाह एवं डाक्टर हेमवंती पुष्पवान को सम्मानित किया गया।

 वही पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षक सतेन्द्र भंडारी को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम समापन्न के अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राकेश भंडारी, अधिवक्ता विनोद खंडूरी,लक्ष्मण सिह रावत सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->