रूद्रप्रयाग जिला पंचायत गाँवो व बाजारों से टैक्स वसूलने के बावजूद भी गाँवो मे कूड़ेदानों की सफाई करने नही भेज रही सफाई कर्मचारी

15 वें वित्त के अंतर्गत रुद्रप्रयाग में लगे जैविक व अजैविक कूड़ादान, जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा टेक्स वसूलने के बाद भी नही है सफाई व्यवस्था,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

सरकार द्वारा गाँव व बाजारों में 15वें वित आयोग से स्वीकृत धनराशि से लगाये कूड़ेदानों मे जमा कचरे के निस्तारण हेतू प्रशासन के पास सफाई कर्मचारियों की नही है  कोई व्यवस्था।

अब जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता प्रशासन पर उठा रही है सवालिया निशान।

रूद्रप्रयाग जिला पंचायत गाँवो व बाजारों से टैक्स वसूलने के बावजूद भी गाँवो कूड़ेदानों की सफाई करने नही भेज रही सफाई कर्मचारी।

जखोली-पंचायत राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रो को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए जगह-जगह कूड़ेदान स्थापित तो कर दिये लेकिन कूड़ेदानो मे एकत्रित कूड़े  के निस्तारण की कोई व्यवस्था नही की गयी है, पंचायती राज विभाग द्वारा कर्मचारी की नियुक्ति न किये जाने से जब से कूड़ेदान लगाये गये हैं तब और आज तक कूड़ा तस का तस पड़ा हुआ है।

जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत धनराशि से गाँवो मे करोड़ो रु की लागत से कूड़े को अपने घरो मे जमा करने के लिए जैविक-अजैविक डेस्टविन व ग्राम पंचायतों को तो जरूर वितरण किये लेकिन उनका प्रयोग लोग कूड़े के लिए नही बल्कि घरो मे अपनी आवश्यक चीजे जैसे आटा, चावल इत्यादि के लिए उपयोग मे ला रहे हैं और जो बाजारों और गाँवो लगाये गये कूड़ा कलेक्शन हेतू कूड़ेदान रखे गये हैं उनमे जमा  कूड़ा अब भंयकर बदबू भी आने लगी है, तथा दुर्गध से गाँवो की हवा दूषित होने लगी है जिससे आने वाले समय मे बिमारी फैलने का डर अब लोगो को सताने लगा है।

ज्ञात हो कि विकासखंड जखोली के गाँवो व मुख्य बाजारो मे पंचायतराज विभाग ने स्वच्छ ग्राम स्वच्छ भारत अभियान के तहत  कूड़ेदान लगाये गये हैं ताकि गाँवो मे सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके, लेकिन जखोली के दर्जनों गांव, कस्बों व बाजारों मे रखे गये कूड़ेदानों मे कूड़ा आज भी वैसे ही देखने को मिल रहा है।

ग्रामीण रोजाना इन कूड़ेदानों मे कचरा डाल रहे हैं जगह जगह कचरा कूड़ेदानों मे डम्प हो रहा है, लेकिन प्रशासन कूड़ा नही उठा रहा है।

आपको अवगत करा दे जखोली के ग्राम पंचायत बुढ़ना, के फतेड़ू बाजार मे भी दो कूड़ेदान एक जैविक व एक अजैविक लगाये गये है जिनको लगे आज लगभग 6 माह का समय गुजरने वाला है

लेकिन तब से और आज तक जिलापंचायत रूद्रप्रयाग द्वारा कूड़े का निस्तारण नही किया गया। बुढ़ना की प्रधान श्रीमती आरती देवी, पूर्व प्रधान धनपूरु लाल,सामाजिक कार्यकर्ता जगत सिह कंडवाल, पूर्व प्रधान सौकार सिह राणा, दलेब सिह राणा सहित फतेड़ू बाजार के ब्यापारियों का कहना है कि इस सम्बन्ध मे हमने एक प्रार्थना पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह को भी दिया लेकिन कूड़ेदान मे जमा कचरे के निस्तारण हेतू कोई कार्यवाही नही की गयी।

    वही दुकानदारों का ये भी कहना है कि जब कचरा अत्यधिक जमा हो गया तो हमने उसे स्वयं जलाते नही तो सारे बाजार का वातावरण दुर्गंधयुक्त हो रहा था। 

   जब बाजारो का कचरा नही उठाया जा रहा तो फिर गाँवो की क्या स्थिति होगी, इतना जरुर है कि जिला पंचायत ने किन्ही दो नावालिग बच्चों को 5 जून को चिरबटिया बाजार मे कूड़ेदान मे जमा कूड़े की सफाई के लिए जरूर भेजा था।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->