जिला मुख्यालय व चमोली में चिह्नित किए पार्किंग स्थल,

जिला मुख्यालय व चमोली में चिह्नित किए पार्किंग स्थल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया भौतिक निरीक्षण,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जिला मुख्यालय व चमोली में चिह्नित किए पार्किंग स्थल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया भौतिक निरीक्षण।

जिला मुख्यालय में वर्षों से चली आ रही वाहन पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एवं मास्टर प्लान के तहत नए पार्किंग स्थलों के निर्माण हेतु आज दिनांक 07/06/2023 को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग निर्माण हेतु चिन्हित स्थलों का सीमांकन, भूगर्भीय सर्वेक्षण कराते हुए शीघ्र इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

    इस दौरान नगर पालिका गोपेश्वर के अन्तर्गत लीसा बैण्ड, पोखरी बैण्ड, चमोली में पुल व शुलभ शौचालय के पास, गोपेश्वर बस स्टैण्ड तथा अभियोजन कार्यालय के समीप पार्किंग निर्माण हेतु स्थलों का सर्वेक्षण किया गया।

   निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->