रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
प्रतापनगर विकासखंड मे ग्रामीणो मे गुलदार की भारी दहशत।
गुलदार ने महिला पर किया प्राणघातक हमला, हमले मे महिला हुई घायल।
टिहरी- उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक इतना फैल चुका है कि लोग डर के मारे कई दिनो तक अपने अपने घरो मे कैदियों की तरह जीवन जी रहे है, आये दिन कोई न कोई व्यक्ति कभी गुलदार का शिकार तो कभी भालू का शिकार हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दे की जनपद टिहरी के प्रताप नगर विकासखंड मे गुलदार का आंतक छाया हुआ है।
ताजा मामला प्रतापनगर ब्लाक के आबकी गाँव का है सीती रात को महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया,इस हमले मे 62 वर्षीय महिला चन्द्रमाँ देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी।
महिला की स्थिति को मध्यनजर रखते उसको हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया, जहाँ चन्द्रमाँ देवी का इलाज चल रहा है गुलदार ने महिला के चेहरे पर हमला कर दिया था। अब अस्पताल मे महिला की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
घटना आबकी गांव का है। यहां एक महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया था। प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव में ग्रामीण गुलदार के कारण दहशत में हैं।
बीती रात गुलदार ने 62 वर्षीय चंद्रमा देवी पर हमला कर दिया था। महिला को रात को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया था । इस घटना के बाद क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। गुलदार ने न सिर्फ महिला बल्कि एक कुत्ते को भी अपना शिकार बनाया।
दरअसल महिला पर हमला करने के बाद गुलदार गांव में फिर आया और एक कुत्ते को उठाकर ले गया। जिससे कि ग्रामीणो ने सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की।
वही रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गांव में वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। गुलदार को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। एतिहातन ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।


