स्कूटी खरीदना शिक्षक को पड़ा महंगा, दो लाख का चूना ठग ने लगाया

स्कूटी खरीदना शिक्षक को पड़ा महंगा, दो लाख का चूना ठग ने लगाया।
खबर शेयर करें:

  स्कूटी खरीदना  शिक्षक को पड़ा महंगा,  दो लाख का चूना ठग ने लगाया।


हल्द्वानीः-  इंस्टाग्राम पर दमुवाढूंगा निवासी एक शिक्षक की मुलाकात एक युवक से होना भारी पड़ गयी।  शिक्षक को स्कूटी की खरीद करनी थी जिसके लिए वह सेकेण्ड हेण्ड स्कूटी की तलाश में थे। इसी बीच शिक्षक की  इंस्टाग्राम पर एक युवक से मुलाकात हुई। आपसी पहचान के तोर पर इंस्टाग्राम से हुई वाले युवक ने स्वयं को फौजी बताया और हल्द्वानी में अपनी तैनाती बताई। 

 शिक्षक  अनुसार युवक द्वारा बताया गया कि मेरे पास एक स्कूटी 2021 मॉडल की है।  इस स्कूटी को बेचना चाहता है जिसके लिए ग्राहक चाहिए। दोनों बीच में 26 हजार रुपए में स्कूटी का सौदा तय हो गया। कार्य व्यस्थता के चलते दोनों की मुलाकात नहीं हुई।

सौदा तय होने के बाद स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग ठग ने की जिसके बदले शिक्षक द्वारा 120 रुपए का भुगतान कर लिया गया। भुगतान होने  बाद दुबारा शिक्षक को फोन आया जिस पर ठग ने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। शिक्षक को लगा की 15000 नहीं सुन  हूँगा तो 15000 बाकी के और  ऑनलाइन ठग के खाते में डाल दिये। 

आपसी बातचीत में ठग ने उन्हें बातों की में उलझाये रखा और शिक्षक रूपये देते रहे।  202520 रुपये देने के बाद शिक्षक से 59 हजार रुपए और मांग ठग द्वारा की गयी तो   शिक्षक को स्वयं के साथ ठगी का एहसास हुआ। ठगी होने के अहसास के बाद वह काठगोदाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया जिसपर काठगोदाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->