रूद्रप्रयाग मे भाजपा कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए पार्टी द्वारा महाजनसंपर्
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

रूद्रप्रयाग मे भाजपा कार्य समिति की बैठक सम्पन्न।

  केंद्र की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता  ऋषि कंडवाल।

 रुद्रप्रयाग। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान घर-घर तक चलाया जाएगा ।

    अभियान के तहत अलग-अलग तिथियों पर  प्रेस वार्ता, विशिष्ट व्यक्तियों/ परिवारों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम, लाभार्थी सम्मेलन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, आपातकाल दिवस सम्मेलन (प्रबुद्ध सम्मेलन), मन की बात कार्यक्रम, घर-घर संपर्क अभियान सहित अलग-अलग तिथियों को 14 कार्यक्रम किए जाने हैं । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ की गई। जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने सभी पदाधिकारियों का वृत्त लेते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यक्रम में उपस्थित जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत 14 कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यक्रम की योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से देश के सभी बूथों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर निवास करने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विशिष्ट प्रतिभावान व्यक्तियों को भी इस संवाद से जोड़ेंगे।


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से की। उन्होंने पिछले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए आगे के महाजनसंपर्क अभियान के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ का आह्वान किया। 


कार्यक्रम में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संदर्भ में  विस्तृत जानकारी दी। वही केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैला रानी रावत ने केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य कार्यों की जनपयोगी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमदेर्ई शाह ने केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिला पंचायत के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी ।

 बैठक में महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक भारत भूषण भट्ट , मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक अरुण चमोली, पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, महाजनसंपर्क अभियान टोली के जिला सह संयोजक भगत कोटवाल,  सदस्य दरम्यान जखवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, त्रिलोक सिंह रावत, सतेन्द्र बर्त्वाल, सुमन जमलोकी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय शर्मा दरमोड़ा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सविता भंडारी, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कठेत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास नोटियाल, सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->