आपदा के आठ माह गुजर जाने के बाद भी सरकार द्वारा नही दी गयी राहत राशि

24 अगस्त को भारी आपदा के चलते ग्राम पंचायत त्यूँखर, बुढ़ना, लुठियाग व घरड़ा मे कुछ ग्रामीणों के खेत खलिहान सहित आवासीय भवनो को भी सारी नुकसान पहुंचा था
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

विगत बर्ष 24 अगस्त को लुठियाग गाँव मे आयी भारी आपदा के चलते बलदेव सिह और बिजयपाल सिह के मकान के टूट गये थे आंगन।

पीड़ित परिवार के घर जाँच हेतू दो बार आयी भूगर्भ टीम, लेकिन आपदा के आठ माह गुजर जाने के बाद भी सरकार द्वारा नही दी गयी राहत राशि।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत विगत बर्ष 24 अगस्त को भारी आपदा के चलते ग्राम पंचायत त्यूँखर, बुढ़ना, लुठियाग व घरड़ा मे  कुछ ग्रामीणों के खेत खलिहान सहित आवासीय भवनो को भी सारी नुकसान पहुंचा था।  लुठियाग गांव मे बलदेव सिह पुत्र स्वo सूरबीर व विजयपाल सिह पुत्र छमन सिह के आवासीय भवनो को भारी नुकसान हुआ था। 

नुकसान के आंकलन करने लुठियाग गाँव मे भूगर्भीय टीम आवासीय भवनो की जाँच करने लुठियाग गांव आयी, मौके पर पहुंची टीम ने अपनी जाँच के दौरान देखा कि दोनो आवासो के आगे के आँगन पूर्ण रुप से आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं। आपको ये भी अवगत करा दे कि लुठियाग गाँव मे अगर देखा जाय तो सबसे खतरनाक स्थिति बलदेव सिह के आवासीय भवन की  स्थिति दयनीय बनी हुई है, मकान पर पहले से बड़ी बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं और कभी भी मकान गिर सकता है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। वही दूसरे स्थान पर विजयपाल का मकान की भी स्थिति दयनीय बनी हुई है, आवासीय भवन के आगे का आँगन हवा मे लटका हुआ है अगर भारी बारीस हो गयी तो आवासीय भवन को भारी नुकसान पहुँच सकता है।

 आपदा को गुजरे आठ माह का समय गुजर गया है लेकिन शासन प्रशासन ने आज दिन तक इन दोनो आपदा पीड़ित परिवार की मदद तक नही की, यहाँ तक कि मदद के नाम पर एक भी एक भी रूपया नही दिया है।

वही बिजयपाल सिह और बलदेव सिह कैन्तूरा का कहना है कि दो-दो बार आपदा टीम हमारे घर आयी और जाँच कर  हमे अश्वासन देकर चले गयी लेकिन राहत के नाम हमे ठेंगा दिखा दिया उनका कहना है कि जिन लोगो के थोड़ा बहुत खेत बह गये थे उन लोगो को तो कुछ राहत राशी प्रशासन के द्वारा दी भी गयी लेकिन हमे कुछ नही दिया गया।

हमारे पास ईतना पैसा भी नही है कि हम अपने आँगन का पुस्ता लगा सके। इन परिवारो की शासन प्रशासन से माँग है कि या तो हमे अन्यत्र विस्थापित करे या फिर हमारे आँगन का पुस्ता लगाये।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->