बेटी के विवाह में नही परोसी जाएगी शराब

सार्वजनिक कार्यों में शराबंदी, फैशन बनती शराब को मात देने की अनूठी पहल,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जहंगी(पिल्लू) गांव के रहने वाले दिनेश नेगी ने अपनी बेटी की शादी शराब न परोसने का लिया निर्णय।

निमंत्रण कार्ड मे भी मेहमानों से की है विनम्र निवेदन।

रुद्रप्रयाग- जहां आज के युग मे गाँवो मे होने वाले शादी, विवाह, धार्मिक कार्यों सहित ऐसे काम है जिसमे कि शराब परोसने का रिति रिवाज चरमसीमा पर पहुंच गया,लोगो आज एक प्रकार से शादी ब्याह मे शराब परोसने का शोक सा बन गया है।

लेकिन हकीकत यह भी है कि समाज के अन्दर कुछ बुद्धिजीवी बर्ग ऐसे भी है जो कि शादी-विवाह मे शराब न परोसने एक अनोखी पहल खड़ी कर रहे है ।

आपको बता दे के जनपद रूद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत जंहगी(पिल्लू) के रहने वाले दिनेश सिह नेगी जो कि पेशे से अध्यापक है और वर्तमान मे राजकीय इटंर मेडियेट कालेज गुप्तकाशी मे बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है।

दिनेश सिह नेगी की बेटी दीक्षा की शादी 11-12 मई को होनी तय हुई है,जिसमे कि दिनेश सिह नेगी अपनी बेटी की शादी मे आने वाले मेहमानों की आवाभगत मे शराब न परोसने का निर्णय लिया  है। 

   श्री नेगी ने पूरे जनपद मे एक मिशाल पेश करते हुए शादी की पवित्र रश्म को उत्सव मय बनाते  हुए रखते हुए केवल ढोल, दमाऊ व मसकबीन यानी पहाड़ी वाद्ययंत्रो के साथ शादी करने का भी निर्णय लिया है। वही क्षेत्र की प्रसिद्ध जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट द्वारा इस शादी की पवित्र उत्सव पर मागंल गीत भी गाये जायेंगे।

इस इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए टीम पिन्टू भाई ने दिनेश नेगी उनकी पत्नी श्रीमती दीपा नेगी व बेटी दीक्षा को परिणय सूत्र मे बधँने की अग्रिम बधाई दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->