बैरोजगार युवाओं ने जेई एई भर्ती परीक्षा मे नकल करने वाले अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र बहार का रास्ता दिखाने की आयोग से की माँग

बैरोजगार युवाओं ने जेई एई भर्ती परीक्षा मे नकल करने वाले अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र बहार का रास्ता दिखाने की आयोग से की माँग अगर ऐसा नही हुआ तो बेरोजगा
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

बैरोजगार युवाओं ने जेई एई भर्ती परीक्षा मे नकल करने वाले अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र बहार का रास्ता दिखाने की आयोग से की माँग।

अगर ऐसा नही हुआ तो बेरोजगार संघ सरकार व आयोग के खिलाफ आन्दोलन पर होगा उतारू।

श्रीनगर। एई-जेई भर्ती परीक्षा से संबंधित बेरोजगार नवयुवकों ने नकल करने वाले अभ्यर्थियों को बहार का रास्ता दिखाकर भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की है। युवा बेरोजगार संघ के परीक्षा से सम्बन्धित अभ्यर्थियों ने आयोग से कहा है कि आयोग की नाकामी से हर बार भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर बेरोजगार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार व आयोग ने समय रहते एई-जेई भर्ती परीक्षा में तत्काल नकल करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया और शेष भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को पूर्व की भांति जारी नहीं रखा तो बेरोजगार नवयुवकों सरकार व आयोग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर उतारू होंगे। 

   उन्होंने कहा है कि सरकार हर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवा कर भर्ती परीक्षा रद्द कर रही है, जिससे कई सालों से भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु मेहनत कर रहे युवकों के भविष्य के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार व आयोग को चाहिए कि जो अभ्यर्थी नकल में संलिप्त पाए गए हैं उन्हें 10 साल तक आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर किया जाय व अन्य अभ्यर्थियों को जिन्होंने रात दिन अपने मेहनत से परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें पूर्व भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के तहत अगले दौर में शामिल किया जाय। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सरकार व आयोग के खिलाफ विशाल आन्दोलन की धमकी दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->