सबका साथ, सबका विकास देखकर पेश किया गया केन्द्र सरकार का बजट- प्रकाश रावत

सबका साथ, सबका विकास देखकर पेश किया गया केन्द्र सरकार का बजट,कृषि से जुड़े स्टार्टप को प्राथमिकता देना किसानो के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए कल्याणक
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो

सबका साथ, सबका विकास देखकर पेश किया गया केन्द्र सरकार का बजट- प्रकाश रावत।


केन्द्र सरकार द्वारा आज पेश किये गये बजट पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने इस बजट में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को सार्थक करने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि ये बजट भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा व विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत को और अधिक शक्ति प्रदान करने का कार्य करेगा।

बजट में मध्यम आम वर्ग को आयकर में दी गयी राहत व वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओ, किसानो के लिए दिये गये प्रावधानों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बजट सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही है व देश की प्रगति में लाभकारी सिद्ध होगा। कृषि से जुड़े स्टार्टप को प्राथमिकता देना किसानो के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये नर्सिंग कालेजों की स्थापना, चिकित्सा अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की योजना से स्वास्थ्य सेवाए सर्वसुलभ होने के साथ-साथ, आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की मंशा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। आज का बजट आम जनमानस के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को दर्शाता है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->