हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरक सिंह मुखर

हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरक सिंह मुखर,लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में कुछ ही समय रह गया है। चुनावी मैदान में अपनी टीम को सजाने
खबर शेयर करें:

 हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरक सिंह मुखर।


क्या हरक को कांग्रेस में लाकर हरीश रावत मुगालते में तो नही हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में कुछ ही समय रह गया है। चुनावी मैदान में अपनी टीम को सजाने पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके प्रत्याशी अपनी फील्डिंग सजाने की तैयारी कर रहें हैं। कांग्रेस पार्टी से हरीश रावत को हरिद्वार सीट से प्रमुख चेहरा माना जाता है पर इस बार हरदा की सांसे हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का बयान देकर बढा दी हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। हरीश रावत को हरिद्वार सीट पर जिताऊ प्रत्याशी के तौर पर जाना जाता था पर हरिद्वार विधानसभा चुनाव में हार जाने के बाद हरीश रावत को जमीनी स्तर पर फिर से अपने लिए तैयारी करनी शुरू कर दी गयी।



इस बार हरीश रावत की पारम्परिक हरिद्वार सीट पर हरक सिंह रावत ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है जिससे राजनीति के जानकार लोगों में कौतूहल बना है। हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी हाईकमान चाहे तो में लोकसभा चुनाव को लड़ने को तैयार हूं और हरिद्वार लोकसभा से अलावा किसी अन्य सीट से चुनाव नही लड़ूंगा, आदमी का मन होता है कि में यहां से चुनाव लड़ूं यदि किसी ओर सीट से उस आदमी को चुनाव लड़ाया जाता है तो आदमी अपने मन से चुनाव नही लड़ता है।
खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->