हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरक सिंह मुखर।
क्या हरक को कांग्रेस में लाकर हरीश रावत मुगालते में तो नही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में कुछ ही समय रह गया है। चुनावी मैदान में अपनी टीम को सजाने पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके प्रत्याशी अपनी फील्डिंग सजाने की तैयारी कर रहें हैं। कांग्रेस पार्टी से हरीश रावत को हरिद्वार सीट से प्रमुख चेहरा माना जाता है पर इस बार हरदा की सांसे हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का बयान देकर बढा दी हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। हरीश रावत को हरिद्वार सीट पर जिताऊ प्रत्याशी के तौर पर जाना जाता था पर हरिद्वार विधानसभा चुनाव में हार जाने के बाद हरीश रावत को जमीनी स्तर पर फिर से अपने लिए तैयारी करनी शुरू कर दी गयी।


