उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुलिस से लाठीचार्ज करवाने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन

हाथों में कलम के बदले पत्थर और सरकार द्वारा पुलिस से लाठीचार्ज करवाने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन। आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युव
खबर शेयर करें:

हाथों में कलम के बदले पत्थर और सरकार द्वारा पुलिस से लाठीचार्ज करवाने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

आज युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी की।

वक्ताओं का कहना था कि नकल से कितने अक्लमंद यह हर जुबान पर है। उत्तराखंड में हुई भर्तियों के पेपरलीक ओर 2016 तक कि भर्तियां भी जांच के घेरे में आने से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जिनपर चंदीचोरी रोकने की जिम्मेदारी थी इन आयोगों के रखवाले ही भक्षक बन गए।

पेपर लीक घोटाला ओर विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले ने जो फजीहत सरकार की उसके घाव भरेंगे नही ओर सबक है ये सरकार के लिए कि जैविक खेती कैसे करते, प्लास्टिक ओर पर्यावरण, टूरिज्म पर विदेशों के दौरों से फुर्सत मिल गयी हो तो लोक सेवा आयोग की परीक्षा कैसे आयोजित होती हैं यह अध्ययन अपने देश में ही करवा लेते तो अच्छा था।

पेपरलीक काण्ड की जांच सीबीआई से ओर दोषियों को कठोर दण्ड जो कि जायज मांग है को लेकर युवाओं द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन जो कि गुरुवार को प्रदेश भर से आये युवाओं के द्वारा किया जा रहा था में स्थिति तब बिगड़ी जब पुलिस द्वारा अमानवीयता बरतते हुए लाठीचार्ज की, अब सवाल है कि नकल न होती तो क्यों युवा सड़कों पर उतरते ओर नकल करवाने में किसका हाथ है राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारियों का तो गलती किसकी थी।

यह सब आक्रोशित युवाओं के द्वारा जानबूझकर नही किया गया इन युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ न करती तो युवाओं को सड़क पर उतरने की आवश्यकता नही पड़ती।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उखीमठ के अध्यक्ष राकेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान जी, PCC सदस्य आनंद सिंह रावत,   वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह पुष्पवान, बसंती रावत, सैनिक प्रकोष्ठ महावीर सिंह नेगी, SC प्रकोष्ठ नगर अध्य्क्ष प्रदीप कुमार, कैलाश पुष्पवान पूर्व नगर अध्यक्ष, सभासद प्रदीप धर्मवान, समाजिक कार्यकर्ता नवदीप नेगी,धर्मेंद्र सिंह पुष्पवान युवा कांग्रेस,  कैलाश पंवार, टेक्सी यूनियन प्रमोद नेगी, देवेंद्र राणा, मुकेश, सोनू, बॉबी, तजाबर, नवदीप सिंह, सोनदीप, प्रमोद, राजेश, लोकेश शुक्ला, अनुसूया लाल जी एनएसयूआई से अरविंद गुसाईं, छात्र और युवा मौजूद रहे।।

इस मौके यूथ कांग्रेस  विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहियें। छात्र और युवा अपने हकों के लिए लड़े, और पुलिस द्वारा दमन किया गया जा रहा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->