यूनियन बैंक शाखा बुढ़ना में कार्यरत प्रबंधक का रवैया आमजन के प्रति निराशाजनक

यूनियन बैंक शाखा बुढ़ना में कार्यरत प्रबंधक का रवैया आमजन के प्रति निराशाजनक, जनप्रतिनिधियों ने लगाया शाखा प्रबंधक पर तानाशाही के आरोप। वर्तमान में क
खबर शेयर करें:

रामरतन सिंह पँवार/गढ़वाल ब्यूरो

यूनियन बैंक शाखा बुढ़ना में कार्यरत प्रबंधक का रवैया आमजन के प्रति निराशाजनक।

 जनप्रतिनिधियों ने लगाया शाखा प्रबंधक पर तानाशाही के आरोप।

 वर्तमान में कार्यरत शाखा प्रबंधक  पर आमजन के साथ सौतेला व्यवहार से नाराज जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त पत्र।

कुछ समय पहले भी हिमालय की आवाज ने यूनियन बैंक बुढ़ना को लेकर एक खबर मैनेजर के गलत रवैये के चलते युवाओं को नही मिल रहा ऋण शीर्षक से प्रकाशित की थी जिसका असर हुआ और युवाओं को ऋण दिया गया।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बुढ़ना युनियन बैंक शाखा मे कार्यरत शाखा प्रबंधक कौशल सिह का व्यवहार  आम जनता के प्रति व ग्राहकों के ठीक न होने कारण बैंक मे आये दिन लोगो का प्रतिदिन दिन बैंक मेनेजर के साथ विवाद पैदा होते रहता है, जिस कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व  जनता मे भारी आक्रोश बना हुआ है। 

       जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक द्वारा समय पर  लोगों के खाते नही खोले जाते है। यदि कोई बैंक खाताधारक अपने खाते से सम्बंधित जानकारी शाखा प्रबंधक से माँगते है तो उनके द्वारा लोगो के साथ अशब्दो का प्रयोग व धक्का मुक्की  की जाती  है। जो कि उनका ये दुर्व्यवहार बैंक के हित मे न होकर मैनेजर की कार्य प्रणाली पर प्रशनचिन्ह खड़े करता है।

  यही ही नही अपितु शाखा प्रबंधक के द्वारा समय पर लोगों को ऋण न बाँटने का भी आरोप भी बैंक मेनेजर पर जनप्रतिनिधियों व जनता ने लगाया है। आये दिन इस प्रकार का रवैया शाखा प्रबंधक के द्वारा अपनाया जाना बैंक शाखा को बदनाम करने का षड़यन्त्र है। 

   शाखा मे तैनात मैनेजर के इस प्रकार के कार्यकलापों के चलते लोग अब बुढ़ना यूनियन बैंक शाखा मे खाता खोलने से कतरा रहे है।

इस सम्बन्ध मे लोग पहले ही क्षेत्रीय प्रबंधक से भी शिकायत कर चुके है, लेकिन आर ओ द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी।

समस्या की गम्भीरता के चलते ग्राम पंचायत बुढ़ना के प्रधान श्रीमती आरती देवी, उच्छना  ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी,  लुठियाग प्रधान दिनेश सिह केन्तूरा, बढ़ियार गाँव प्रधान सुनीता देवी, ग्राम प्रधान पालाकुराली कमला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्यूंखर-लुठियाग शशी देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने बुढ़ना यूनियन बैंक शाखा मे तैनात शाखा प्रबंधक का अन्यन्त्र स्थान्तरण करने के सम्बन्ध मे क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन भेजा।

 भेजे गये  ज्ञापन मे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि यथाशीघ्र शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण बुढना से अन्य दूसरे जगह नही किया गया तो हम समस्त जनप्रतिनिधि जनता को साथ लेकर बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ आन्दोलन करने मे मजबूर होंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->