जखोली खण्डविकास कार्यालय मे कार्यरत अवर अभियंता (मनरेगा) किशोर सिह बुटोला को मिला उत्कृष्ट सेवा प्रशस्ति पत्र

जखोली खण्डविकास कार्यालय मे कार्यरत अवर अभियंता (मनरेगा) किशोर सिह बुटोला को जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जखोली खण्डविकास कार्यालय मे कार्यरत अवर अभियंता (मनरेगा) किशोर सिह बुटोला को जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

केदारनाथ मे विगत वर्ष हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त मे मारे गये व्यक्तियो को रेसक्यू टीम के साथ खाई से निकालने मे दिया था अपना योगदान।

जखोली- चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ मे दर्जनों कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती जिसमे से कुछेक कर्मचारी ऐसे भी है जो यात्राकाल के दौरान मेहनत और लगन से अपने कार्यो के प्रति हर समय सजग रहते है।

आपको अवगत करे दे किशोर सिह बुटोला जो कि मूल रुप से धनोली त्यूंखर के निवासी है और  विकासखंड जखोली कार्यालय मे अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है और मनरेगा मे होने वाले निमार्ण कार्यो की देखभाल करते है। वर्ष2022 मे यात्राकाल के दौरान किशोर सिह बुटोला की ड्यूटी केदारनाथ मे लगायी गयी।

उसी दौरान किसी प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर जो कि गुप्तकाशी से और केदारनाथ जी तक यात्रियों को ले जाने का काम करता था कि अचानक खराब मौसम के चलते केदारनाथ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी मे समा गया था।  हेलीकॉप्टर मे पायलट सहित सात लोग सवार थे जिनकी दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गयी थी ।

    जिस समय दुर्घटना घटी तो उस समय किशोर सिह बुटोला भी केदारनाथ मे ड्यूटी पर तैनात थे,  हेलीकॉप्टर केदारनाथ से  तीन किलोमीटर पीछे दुर्घटना होकर गहरी खाई मे जा गिरा सूचना पाते ही आपदा राहत टीम के साथ किशोर सिह बुटोला भी टीम रेसक्यू मे शामिल थे, उसी समय बुटोला ने शामिल टीम के साथ दुर्घटना मे मारे गये व्यक्तियो को अपने अदम्य साहस के चलते मृतकों को खाई से निकालने का काम किया था ।

किशोर सिह बुटोला के इस साहस को देखते हुए जिला रूद्रप्रयाग ने इनको 26 जनवरी के दिन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस मौके पर खण्डविकास अधिकारी जखोली सूर्यप्रकाश शाह,सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपक किमोठी सहित ब्लाक स्तरीय स्टाफ मौजूद रहा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->