रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो
जनपद रुद्रप्रयाग में कम्पनी बना रही स्वास्थ्य कार्ड जिला प्रशासन बेखबर।
29 दिसम्बर 2022 से आज 16 जनवरी तक कम्पनी को रजिस्टर्ड हुए मात्र 19 दिन हुए ओर कम्पनी अपने Roc कानपुर छोड़कर रुद्रप्रयाग को अपना कार्यस्थल बना गयी।
आजकल जिला मुख्यालय के नजदीक तिलवाड़ा में JWS वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से रजिस्टर्ड कम्पनी जिसकी केटेगरी कम्पनी लिमिटेड बाई शेयर है वह ट्रस्ट/NGO का कार्य कर रही है।
कम्पनी के डायरेक्टर मोहम्मद हदीश खान से वार्ता करने पर स्पष्ट हुआ कि कम्पनी प्रत्येक स्वास्थ्य कार्ड जो कम्पनी के नियमानुसार एक परिवार के 6 सदस्य इस स्वास्थ्य कार्ड से आच्छादित होंगे के लिए शुल्क 499 रुपये प्रति वर्ष की दर से तय किया गया है।
कम्पनी की नियम शर्तो के अनुसार जो इस फाउंडेशन के सदस्य होंगे -
1- JWS वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जारी किया गया कार्ड आपकी समस्त बीमारियों में आपके नजदीकी (फाउंडेशन के पैनल संस्थानों में) हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लेब, मेडिकल स्टोर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी आदि के बिल में 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट होगी।
2- JWS वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा क्षेत्र में मेडिकल केम्प लगाए जाएंगे।
3- JWS वेलफेयर फाउंडेशन में पंजीकृत परिवारों की मेडिकल केम्प में निशुल्क स्वास्थ्य जांच होगी।
4- योगा केम्पों का आयोजन।
5- खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन।
6- सदस्य का पंजीकरण पांच वर्ष लगातार होने पर उनके बच्चों के लिए इंजीनियर, डॉक्टर सरकारी नोकरी के लिए कोचिंग की व्यवस्था।
7- अच्छे कॉलेज या स्कूलों की जानकारी समय समय पर हितधारकों को दी जाएगी।
8- अपने सदस्यों में गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन कर रहे सदस्यों की लड़कियों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह का (लगभग 2 लाख प्रति विवाह) समस्त प्रबंधन यह फाउंडेशन करेगा। यह शर्त पंजीकरण के 180 दिन बाद लागू होगी।
9- गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले सदस्यों की लड़कियों के विवाह के लिए 5 से 51 हजार तक का सहयोग यह फाउंडेशन पँजिकरण के 180 दिन बाद करेगा।
10- JWS वेलफेयर फाउंडेशन को दिया गया शुल्क/दान ये दोनों रसीदें आईटीआर (सेक्शन 80G) में मान्य होंगी।
यही पर सवाल उठता है कि कम्पनी को रजिस्टर्ड हुए 19 दिन हुए और कम्पनी 80G की बात कर रही है क्या 80G का सार्टिफिकेट इतनी आसानी से इतने कम समय मे मिल जाता है।
कुछ सवाल जो हवा में तैर रहें हैं जिनका निवारण होना आवश्यक है। यदि जिम्मेदार विभाग को लगता है कि यह कम्पनी सेवा भाव मे कार्य कर रही है तो कम्पनी का उद्देश्य बहुत अच्छा है जो सभी मुख्य जरूरतों को पूरा करने की बात कर रही है। यदि ऐसे है तो यह कम्पनी रुद्रप्रयाग में ही क्यों पूरे भारत मे कार्य करनी चाहिए।




