रुद्रप्रयाग जिलापंचायत शीट पर भाजपा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अमरदेई शाह पर फिर से जताया विश्वास।
देहरादून। जनपद रुद्रप्रयाग की जिलापंचायत अध्यक्ष की शीट पिछले 1 जुलाई को तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा विश्वासमत हासिल करने से पहले दिन अपने पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी। तबसे लेकर अबतक सशंय बरकार था कि अब भाजपा की तरफ से कौन होगा जिला पंचायत रुद्रप्रयाग का दावेदार। चुनाव की घोषणा होने पर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर श्रीमती अमर देवी शाह को वार्ड नंबर 8 बजीरा क्षेत्र से ज़िला पंचायत की सदस्य को ज़िला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया है।
रुद्रप्रयाग जनपद की जिलापंचायत सीट के चुनाव के लिए भाजपा द्वारा विधायक भरतसिंह चौधरी को चुनाव प्रभारी ओर रघुवीर सिंह बिष्ट को चुनाव संयोजक नियुक्त कर लिया गया है।