निर्वाचन आयोग द्वारा वोटरो को दी गयी ज्ञानदृष्टि व अभ्यास की जानकारी

निर्वाचन आयोग के द्वारा " ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी और विचारों/ फीडबैक को जानने के लिए focused group discission कार्यक्रम
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत मतदान केंद्र दुर्गाधार पंचायत भवन मे निर्वाचन आयोग द्वारा वोटरो को दी गयी ज्ञानदृष्टि व अभ्यास की जानकारी।

 रुद्रप्रयाग- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विकासखंड अगस्त्यमुनि तहसील व जनपद रुद्रप्रयाग केदारनाथ विधानसभा -07, के अंतर्गत मतदेय स्थल स्थान बोरा दुर्गाधार के पंचायत भवन में निर्वाचन आयोग के द्वारा " ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी और विचारों/ फीडबैक को जानने के लिए focused group discission कार्यक्रम आयोजित किया गया, 

कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय देहरादून से भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि श्री गोपाल गुप्ता व श्री संदीप पांडे जी द्वारा मतदाता पंजीकरण  इवीएम (EVM) वीवीपेट  (VVPAT), से चुनाव कराने एवं पोलिंग स्टेशन की स्थिति निर्वाचन जागरूकता विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं से उनके विचार जाने गए जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा मतदाताओं से निर्वाचन को सुगम बनाने के लिए फीडबैक प्राप्त किए गए।

मतदाताओं से राय एवं सुझाव लिए गए पूछा गये इलेक्शन के दौरान पोलिंग बूथ पर किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है दिव्यांग और विकलांगों के लिए जो व्यवस्था सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाती है  वह ठीक है या नहीं या कुछ बदलाव होना चाहिए सभी मतदाताओं ने अपने अपने विचार रखे और निर्वाचन के दौरान पोलिंग बूथ पर जो समस्याएं आती है उनको अधिकारियों से अवगत कराया।

     इस परिचर्चा में श्री राजेंद्र सिंह नेगी  प्रधान सहायक कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चोपता)  जयवीर सिंह राणा जी, बी०एल०ओ०, रेखा देवी, सोनी देवी, निर्वाचन कार्यालय से श्री धीरज कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री विनोद कुमार, श्री दीपेंद्र गुसाई जी कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा प्रतिभा किया गया। 

 इस अवसर पर वन सरपंच बसंती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मानेंद्र कुमार, रामेश्वर सेमवाल, देवेंद्र बर्तवाल, मनीष गुसाईं, मुकेश कुमार, वीरेंद्र लाल, सभी स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे,

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->