उत्तराखण्ड में हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की जांच किस एजेंसी से हो के लिए जनमत सर्वेक्षण।
उत्तराखंड में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली ओर विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की धमक उत्तराखण्ड की सत्ता के गलियारों तक पहुंच चुकी है।
सोशियल मीडिया व अन्य स्रोतों से उत्तराखंड में हुआ भर्तियों में धांधली का मुद्दा जोर पकड़ने से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि इन भर्ती परीक्षाओं की जांच STF करेगी और एसटीएफ ने अभी तक 31 लोगों को पकड़कर जेल भेजा है जो कि छोटी मछलियां कहीं जा रही हैं।
तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों द्वारा अपने चहेतों को बैकडोर से नोकरी देने के मुद्दे पर 01 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की जांच के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया।
हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल जनता इन भर्तियों की जांच किस एजेंसी से करवाना चाहती है पर एक सर्वेक्षण करवा रहा है।
इस सर्वेक्षण की शर्तें निम्नवत हैं-
1- यह सर्वेक्षण दिनांक 03 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक चलेगा।
2- एक बार ही सर्वेक्षण में भाग लिया जा सकता है।
3- अपनी राय देने के लिए अपनी पसन्द की जांच एजेंसी के सामने बॉक्स को टच करें।


