रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।
गौरीकुण्ड में अवैध सामग्री बेचने पर स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष।
देश विदेश से श्रद्धालुओं का भगवान केदारनाथ जी के दर्शन करने के लिए आना अटूट आस्था दर्शाती है। इतनी कठिन यात्रा को यात्री कष्ट सहन करने के बाद भी खुद को धन्य समझते हैं।
पर कुछ असामाजिक तत्व भगवान श्री केदारनाथ जी के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड जहां से केदारबाबा की यात्रा पैदल शुरू होती है में शराब और मांस की बिक्री कर रहे हैं जो कि किसी भी हालात में क्षमा योग्य नही है। यह लोग नेपाली मूल के लोग है और आस्था के इस स्थान पर ऐसे कार्य कर रहे हैं जो कि अन्य व्यापारियों के लिए भी कष्ट कारक बात है।
गौरीकुण्ड केदारबाबा की यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण यहां पर स्थानीय ओर बाहरी क्षेत्रों के व्यापारी अपना व्यापार करते हैं जिसमें नेपाली मूल के लोग अधिक हैं। कुछ नेपाली लोग शराब और मांस की बिक्री करके आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि यहां पर हर समय प्रशासन के अधिकारी रहतें हैं।
कल शोशियल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा गौरीकुण्ड में शराब और मांस की बिक्री होंने का वीडियो डाला जो कि आस्था के इस स्थान पर नही होना चाहिए था। युवकों द्वारा कुछ नेपालियों की दुकानों से भारी मात्रा में शराब और मांस पाया जिसका विरोध स्थानीयों ने किया और इस सामाग्री को जमीन में दफन कर लिया गया। व्यापारियों का कहना है कि यह कृत्य आस्था के खिलाफ हैं इस पर प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करे।
इस मामले पर रुद्रप्रयाग पुलिस आवश्यक कार्यवाही की बात कह रही है